अब मोबाइल से बुक होगा कंफर्म तत्काल टिकट

 अब मोबाइल से बुक होगा कंफर्म तत्काल टिकट

Tatkal Ticket

आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि तत्काल टिकट कैसे बुक करें ? जिससे हर बार टिकट कंफर्म मिले। अगर आपको भी तत्काल टिकट बुक करना है तो आप भी इन 4 Point को जरूर पढ़ें। 


कौन से Season में बुक करते है टिकट

 तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको दो जरूरी बातों को याद रखना है कि आप कौन से सीजन में टिकट बुक कर रहे है यानी कि सीजनल टिकट (त्योहार, गर्मी की छुट्टियां) या फिर नॉन सीजनल टिकट (त्योहार के पहले)


तत्काल टिकट न मिलने का कारण

अगर आप कहीं पर ट्रैवल करना चाहते हैं और वह टाइम फेस्टिवल सीजन है या फिर हॉलिडे सीजन है, तो इस समय काफी ज्यादा लोग ट्रैवल करते हैं जिसकी वजह से टिकट मिलना काफी ज्यादा मुश्किल होता है अगर आप भी इस समय ट्रैवल करना चाहते हैं तो आप मोबाइल से कंफर्म टिकट बुक नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस टाइम काफी ज्यादा एजेंट एक्टिव रहते हैं और सारे टिकट यही लोग निकाल लेते है। जिसके वजह से नॉर्मल व्यक्ति के लिए टिकट नहीं बचता है और वह वेटिंग चला जाता है।


ऐसे मिलेगा कंफर्म तत्काल टिकट 

अगर आप तत्काल टिकट बिना सीजन (कोई त्यौहार न हो) के बुक कर रहे है तब आसानी से मोबाइल से कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते है क्योंकि इस समय ज्यादा लोग ट्रैवल नहीं करते हैं। जिसकी वजह से आसानी से टिकट मिल जाता है।

इसके अलावा अगर आप एक दो महीने पहले एडवांस में टिकट निकाल कर रखते हैं, तो आपको ट्रैवल करने में प्रॉब्लम नहीं होगा। 


आखिर क्यों नहीं मिलता कंफर्म तत्काल टिकट 

तत्काल टिकट कन्फर्म ना मिलने का सबसे बड़ा कारण है एजेंट। ये लोग फेस्टिवल सीजन में काफी ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं और यह लोग टाइम चालु होने के तुरंत ही टिकट को बुक कर लेते है जिसकी वजह से कोई दूसरा व्यक्ति अपने User ID से तत्काल टिकट नहीं मार पाता है।

 इसका मेन कारण यही है कि एजेंट लोगों के पास कई तरह के सॉफ्टवेयर (Nexus, Gadar, Black Turbo, Covid) होते हैं जो की illigal होते हैं और यह लोग इन सॉफ्टवेयर में पूरा डाटा टिकट बुकिंग से पहले ही Fill करके रखते हैं।

 तत्काल का टाइम होने के बाद यह सॉफ्टवेयर कुछ सेकेंड के अंदर ही टिकट बुक कर लेते है। जिसकी वजह से इन्हें कंफर्म टिकट मिल जाता है इसके अलावा इन लोगों का दूर-दूर तक कनेक्शन होता है। जिसकी वजह से भी नॉर्मल लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है।


इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि आपको तत्काल टिकट कब और कैसे मिलेगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status