भूल गए Voter ID का नंबर तो ऐसे करें पता ?
आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि अगर आपको वोटर आईडी का नंबर याद ना रहे तो Voter ID का नंबर कैसे पता करें। चलिए इसे डिटेल में जानते हैं।
ऐसे पता करें वोटर कार्ड का नंबर
🔵 सबसे पहले इस वेबसाइट https://electoralsearch पर क्लिक करें।
🔵 आपके सामने एक नया विंडो Open होगा और यहां पर आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे (1) Search by EPIC (2) Search by Details (3) Search by Mobile
🔵 आप Search by Details पर क्लिक करें।
🔵यहां पर आप State, Name, Father Name, DOB, Gender और District इस सभी की जानकारी भर दे और CAPTCHA डालकर Search पर क्लिक करें।
आपका सारा डिटेल सही रहेगा तब आपको Voter ID की सारी जानकारी यहां देखने को मिल जाएगी, जहां से आप Voter ID का नंबर भी देख सकते है।
इस तरह से आप वोटर आईडी की सारी जानकारी पता कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us