ऐसे Hide करें Insta और Facebook का Green Tick
आज के आर्टिकल में हम जानेंगे Instagram और Facebook पर Active Status (Green Tick 🟢) को Hide कैसे करें ? अगर आप भी इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाते है, तो यह आपके काम की बात हो सकती है तो आप इसे जरूर पढ़ें।
Facebook पर ऐसे Hide करें Active Status
🔴 सबसे पहले Facebook App को Open करें।
🔴 Profile Section पर क्लिक करें।
🔴 नीचे Setting & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Setting में जाएं।
🔴 Scroll करके नीचे आए यहां आपको Active Status का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
🔴 show when you're active वाले ऑप्शन को Off कर दे।
अब आप जब भी फेसबुक पर एक्टिव रहेंगे, तो सामने वाले को पता नहीं चलेगा कि आप एक्टिव है या नहीं।
Instagram पर ऐसे Hide करें Active Status
🔵 इंस्टाग्राम ऐप को Open करें और Profile Section में जाएं।
🔵 Scroll करके नीचे आएं, Messages and story replies वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
🔵 नीचे आपको Show activity status पर क्लिक करना है और Toggle को Off कर देना है।
🔵 बस अब आपको कुछ भी नहीं करना है जब भी आप इंस्टाग्राम पर Active रहेंगे, तो सामने वाले को पता नहीं चलेगा, कि आप एक्टिव है या नहीं।
इस Trick से आप इंस्टाग्राम और फेसबुक के Status को Hide कर सकते है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो हमे कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us