Jio, Airtel, Vi, BSNL में किसका नेटवर्क है बेस्ट ?
आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे पता करें कि आप जिस एरिया में रहते हैं उस एरिया में कौन से कंपनी का नेटवर्क अच्छा है। आज के आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है अगर आपको भी चेक करना है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
एरिया में किसका नेटवर्क है बेस्ट
आपके पास अगर किसी भी कंपनी का सिम कार्ड है जैसे की (Jio, Airtel, Vi, BSNL) आप चाहे तो चेक करके पता कर सकते हैं कि आप जिस भी इलाके में रहते हैं। उस एरिया में कौन सी कंपनी का नेटवर्क अच्छा है, इसके लिए इस Step को फॉलो करें।
🔴 आपको इसलिंक https://www.nperf.com/ पर क्लिक करना है।
🔴 यहां आपको Carrier का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें और Network Provider सिलेक्ट कर ले।
🔴 उसके बाद आपको नीचे मैप दिख जाएगा, जहां पर आपको अलग अलग Colour के डॉट देखने को मिलेंगे।
🔴 इन डॉट का मतलब जानने के लिए नीचे देखे, जहां आपको पता चलेगा कि कहां पर 5G, 4G, 3G या 2G Network है।
🔴 आप चाहे तो ऊपर आपको Search का Tab दिखेगा उसपर क्लिक करके City का नाम डालकर भी Search कर सकते है।
🔴 आप जिस भी एरिया के बारे में जानना चाहते है उसे Zoom करके देख सकते है। यहां आपको Colour वाले डॉट दिखेंगे, जिससे आपको पता चलेगा कि किस एरिया में कौन सा नेटवर्क है।
इस वेबसाइट का Use करके आप किसी भी नेटवर्क प्रोवाइडर के बारे में पता कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us