Whatsapp के Delete Chat को कैसे देखें ?
आज के पोस्ट में हम जानेंगे whatsapp के डिलीट किए हुए चैट को कैसे देखें ? आप यह काम अपने फोन से ही कर सकते हो, वह भी बिना किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल किए। अगर आप इस ट्रिक का Use करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े, चलिए जानते है step by step
डिलीट पोस्ट को Recover करने का आसान तरीका
Note:- व्हाट्सएप के Delete Chat को देखने के लिए आपके पास इस Version [Android 11, 12, 13 या उससे ज्यादा] का फोन होना जरूरी है तभी आप इस फीचर्स का Use कर पाएंगे।
- Phone की Setting में जाएं।
- Search Box 🔎 में Notification History लिखकर सर्च करें।
- नोटिफिकेशन हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Notification History के ऑप्शन को ON कर दे। (इससे WhatsApp या अन्य ऐप का नोटिफिकेशन आने पर यहां भी दिखाई देगा)


0 Comments
If you have any doubt then you can comment us