कम दाम में Book करें Flight Ticket
आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कम कीमत में फ्लाइट की टिकट कैसे बुक करें ? जैसे कि आप जानते है अगर आपको कहीं पर जल्दी जाना होता है, तो लोग फ्लाइट की टिकट बुक करते है। ऐसे में कई लोग ऐसे भी होते है जो सोचते है कि काश वह भी Flight की टिकट बुक कर सकते। लेकिन दाम ज्यादा होने के कारण आम लोग फ्लाइट से ट्रैवल नहीं कर पाते। अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो आप भी कम कीमत में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है। आइए जानते है कम कीमत में फ्लाइट की टिकट कैसे बुक करें ?
ऐसे Book करें कम दाम में फ्लाइट टिकट
Google को open करें और सर्च बॉक्स में Google Flight लिखकर Search करें या इस Link 👉 https://www.google.com/travel/flights पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा यहां पर आपको कई सारे डिटेल दिख जाएंगे। आपको एक एक Details Fill करना है जैसे कि,
Round Trip (One Way, Two Way)
Add Member (1, 2, 3, 4)
Class (Economy, Business)
Destination (Mumbai to Delhi)
Departure Date (Trip Date)
इसके बाद Explore वाले Button पर क्लिक करें।
Search करने के बाद आपको 2 Option दिखाई देगा Best और Cheapest तो आप Cheapest वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर आपको कई तरह के फ्लाइट दिख जाएंगे। आप Price के हिसाब से सिलेक्ट कर ले।
इसके बाद एक और पेज Open होगा, आपको Scroll करके नीचे आना है। यहां पर Ticket Booking के कई सारे Platform दिख जाएंगे। आपको जहां पर टिकट के दाम कम दिखे उसपर क्लिक करें।
इसके बाद टिकट बुकिंग की Website open हो जाएगी। आप उस वेबसाइट में अकाउंट बनाकर लॉगिन कर ले और जितने Member भी Travel करने वाले है उनकी सारी Details भर दे और लास्ट में Payment कर दे।
इतना Step Follow करने के बाद आपका फ्लाइट का टिकट बुक हो जाएगा, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us