फोन हैक या नहीं कैसे पता करें ?

फोन हैक या नहीं कैसे पता करें ?

Call Forwarding

फोन हैंग होना जैसी समस्या आम बात है लेकिन अगर बार-बार फोन हैंग होता है, तो सबसे पहले डाउट यह जाता है कि कहीं मेरा फोन हैक तो नहीं हो गया।

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे पता करें कि आपका फोन हैक हुआ है कि नहीं। आप इसे आसानी से पता कर सकते हैं, तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।


ऐसे चेक करें हैक हुआ फोन 

फोन Hack है या नहीं चेक करने का सबसे आसान तरीका कॉल फॉरवर्डिंग का है। इस फीचर्स के जरिए आप यह जान सकते है कि आपका SMS, Voice, Fax, Data फॉरवर्ड हुआ है कि नहीं।

Call Forwarding

चेक करने के लिए अपने फोन के Dialer में जाए और इस कोड को *#67# डायल करें। अगर कुछ भी फॉरवर्ड हुआ रहेगा तब आपको उस सर्विस के सामने फॉरवर्ड लिखा हुआ दिख जाएगा और अगर Not Forwarded लिखा हुआ है तब आप Safe है। 

वहीं पर अगर Call Forward किया गया है तब आप इस कोड को ##002# डायल करके बंद कर सकते है।

इस तरह से आप पता कर सकते है, कि कॉल फॉरवर्ड हुआ है कि नहीं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो कमेंट में जरूर बताएं।



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status