Fake Loan Alert! अपने नाम पर Loan Check करें अभी 😮

Fake Loan Alert! अपने नाम पर Loan Check करें अभी

Check Fake Loan Alert

 आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि आपके नाम पर किसी ने फर्जी लोन लिया है या नहीं इसे कैसे पता करें ? तो चलिए जानते हैं।अगर आपको चेक करना है कि आपके नाम से किसी ने लोन लिया है कि नहीं तो आप कई तरीके जैसे (Google Pay, Paytm के CIBIL वाले सेक्शन से चेक कर सकते है) आज हम CIBIL की वेबसाइट के जरिए पता करेंगे।


फर्जी Loan Check करने का आसान तरीका

Check CIBIL Score

🔵 Google पर जाएं और सर्च में CIBIL लिखकर सर्च करें।

🔵 पहली वेबसाइट पर क्लिक करें। 

🔵 थोड़ा स्क्रॉल करें और Login करें। अगर नए हैं तो Register पर क्लिक करके अकाउंट बना ले।

🔵 Login हो जाने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज आ जाएगा जिसमें अगर आपका पहले से कोई EMI चालू है। तब CIBIL Score (300 - 900) दिखाई देगा। आपको Scroll करके नीचे आना है। इसके बाद Total Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां अगर आपके नाम से कोई भी Loan या EMI चालू रहेगा तो वह यहां दिख जाएगा। इसके अलावा आप Credit Enquiry पर क्लिक करके ये भी पता कर सकते है कि आपने लोन के लिए कहां कहां सर्च किया है।यहीं पर अगर आपको ऐसा कोई Activity दिखाई दे जो आपने (Loan या Credit card) नहीं किया है तो समझ जाएं कि वह फर्जी हो सकता है। 

इस तरीके से आप पता कर सकते है कि आपके नाम से किसी ने फर्जी लोन लिया है कि नहीं। आपको यह जानकारी कैसी लगी, कमेंट में जरूर बताएं।








Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status