आज हम online money transfer करने के कितने types है ,उसके बारे में जानेंगे।
जब से ये system launch हुए हैं तब से लोगो को पैसा tranafer करना बहुत आसान, सुरक्षित और सुविधाजनक हो गया है। धीरे - धीरे लोगो को भी इसकी जानकारी हो रही है।
NEFT:-
NEFT का full form National
Electronic Fund Transfer है। NEFT की शुरुआत RBI (Reserve Bank of India) द्वारा November 2005 में हुई थी ।
NEFT का उपयोग एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर के लिए किया जाता है। यह ट्रांसफर digital way में होता है, NEFT का उपयोग आप 24/7 मतलब हप्ते के 7 दिन और 24 घंटे कर सकते है।
Sunday के दिन टाइम में थोड़ा बहुत changes है, जैसे कि सुबह (8 A.M) से शाम (7 P.M) तक ।
NEFT में न्यूनतम रकम (minimum balance) ₹ 1 और अधिकतम रकम (maximum balance) ₹ ___ कितना भी कोई लिमिट नहीं है। परन्तु transaction का process होने में थोड़ा टाइम लगता है ,क्युकी transaction hour के base पर होता है इस प्रक्रिया में होने वाले transaction का चार्ज भी बहुत कम होता है , हर बैंक का अपना अलग अलग चार्ज होता है ,जैसे कि आपने ₹ 1,00,000 ट्रांसफर किया तो आपको ₹ 10 तक चार्ज ले सकते है, चार्ज आपके पैसे पर निर्भर करता है कि कितना पैसा है।
NEFT से ट्रांसफर करने के लिए आपके पास beneficiary [ जिसको पैसा भेजना है ओ आपका beneficiary होगा ] का detail जैसे
(i) NAME
(ii) ACCOUNT NUMBER
(iii) BRANCH NAME
(iv) IFSC CODE
होना जरूरी है। beneficiary account verify होने में 2/4 घंटे का टाइम लग सकता है। NEFT का उपयोग आप online ( internet banking, mobile banking से) और offline (branch जाके फॉर्म भरकर ) दोनों तरीकों से कर सकते है,यह आपके ऊपर निर्भर करता है ।लगभग सभी बैंकों में आपको NEFT की facility मिल जाएगी।
RTGS:-
RTGS का full form Real time gross settlement होता है । RTGS की शुरआत RBI द्वारा 26 मार्च 2004 में हुई थी।
RTGS के नाम से ही पता चलता है कि real time यानी कि तुरंत । NEFT के मुकाबले RTGS ज्यादा जल्दी work करता है ,इसीलिए RTGS काफी ज्यादा popular है।आधे घंटे के अंदर आपका process complete हो जाता है। RTGS में भी पैसे भेजने के लिए beneficary का नाम,खाता नंबर,ifsc code, शाखा जरूरी होता है।
RTGS भी 24/7 day ( सुबह 7 a.m से शाम 6 p.m ) तक available है।
RTGS में न्यूनतम रकम (minimum balance) ₹ 2,00,000 और अधिकतम रकम ( maximum balance) ₹ ___ no limit ,परन्तु इंटरनेट बैंकिंग से per day ₹ 25,00,000 तक का transaction किया जा सकता है।
ऑनलाइन transaction पर कोई चार्ज नहीं है खाली बैंक से transaction करने पर चार्ज देना होगा।
IMPS:-
IMPS का full form immediate payment service होता है। Immediate payment का मतलब तत्काल भुगतान करना होता है।
IMPS की शुरुआत 22 नोव्हेंबर 2010 मे हुई थी।
IMPS का उपयोग 24/7 day कभी भी कर सकते है। अगर आपके पास नेटवर्क नहीं है फिर भी आप sms के जरिए transaction कर सकते है।मोबाईल बैंकिंग( हर बैंक का अपना खुद का application होता है, उस application का use कर के ) से आप बड़ी आसानी से इसका use कर सकते है। इसमें भी beneficary add करना पड़ता है, जो आप ऊपर पढ़ चुके है।
IMPS में आप minimum balance ₹1 और maximum balance ₹ 2,00,000 तक transfer कर सकते है।
UPI:-
UPI का full form Unified payment interface होता है। UPI एक बहुत ही आसान और सुरक्षित भुगतान का जरिया है।
UPI की शुरुआत 11 अप्रैल 2016 में हुई है। UPI से आप 24/7 day आप इसका उपयोग कर सकते है, इसकी maximum limit 1,00,000 तक है।
आजकल सभी बैंक application में upi available है , इतना ही नहीं आप play store से Google pay, phone pay ,bhim UPI ,Mobiquick ,patym जैसे application का use करके आप भी upi से transaction कर सकते है।
UPI Id कुछ इस प्रकार होती है ( 154278@ybl) । इसका use आप Payment, recharge , bill pay के लिए बड़ी आसानी से कर सकते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us