Mobile से चालु (General) Ticket और Local (Passenger) Train की टिकट कैसे Book करे ।

Mobile से चालु (General) Ticket  और Local (Passenger) Train की टिकट कैसे Book करे ।


 आज हम आपको मोबाइल से चालु (general) टिकट और लोकल ट्रेन टिकट कैसे बुक करते है उसके बारे में बताएंगे।

Railway station पर टिकट के लिए ज्यादा भीड़ होने से बहुत सी समस्या आती थी जैसी कि टिकट देरी से मिलने के कारण ट्रेन छूट जाना , लंबी-लंबी कतार में खड़े रहना। इन सभी समस्या को कम करने के लिए रेलवे ने एक एप्लिकेशन को लॉन्च किया।

जिससे कि लोग स्टेशन के बाहर रहकर ही यात्री टिकट बुक कर सके।


लाभ (Advantages)

(1) कतार में खड़े होने की समस्या नहीं होती है।

(2) टाइम की बचत होती है।

(3) स्टेशन के बाहर से ही टिकट बुक कर सकते है।

(4) आप डिजिटल और पेपर टिकट दोनों में से किसी एक का use कर सकते है।


हानि (Disadvantages)

(1) आपके पास नेट होना जरूरी है।

(2) आपका टिकट digital होने के कारण आपके मोबाइल में ही रहता है अगर किसी कारणवश  आपका मोबाइल switchoff हो जाए या चोरी हो जाए तब  आपको अवैध यात्रा करते हुए माना जाएगा  जिससे आपको परेशानी भी हो सकती है।

(3) आपको digital ही pay करना होगा आपके account में बैलेंस होना जरूरी है ना कि cash money होना जरुरी है।

(4) railway station के 2 किलोमीटर के दायरे में ही आप टिकट बुक कर सकते है 2 किलोमीटर से ज्यादा होने पर आप टिकट नहीं बुक कर सकते है।

(5) रेलवे स्टेशन पर जाकर आप टिकट बुक नहीं कर सकते है।


स्टेप(1):-


  सबसे पहले Playstore से आपको UTS नाम का App  डाउनलोड करना होगा।

डाउनलोड करने के बाद इसे open करे।

आपके सामने ऊपर login का icon दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।


स्टेप (2):- 

 

आप के पास पहले से कोई account नहीं बना है इसीलिए आपको account बनाना पड़ेगा।

आप Register वाले button पर क्लिक करे।


 यहां पर आपके सामने form page में आपको अपनी detail भरनी है। जैसे कि , Mobile Number , Name , password , Date of birth ,gender इत्यादि।

I Accept पर क्लिक tick करे और Register पर क्लिक करे।


स्टेप (3):-


 जब आप register हो जाएंगे तब आपको login करना होगा आप अपना mobile number और password डालकर login कर ले ।


स्टेप (4) :-


 Successfully login होने पर आपको कुछ इस तरह का interface दिखेगा । यहां पर आपको ये कुछ features दिख जाएंगे जैसे की ,

(1) Normal Booking

(2) Quick Booking

(3) Plateform Booking

(4) Season Booking

(5) QR Booking  

 इन सब का मतलब क्या है आईए जाने ।



(1)Normal Booking:- इसके नाम से आप समझ सकते है कि  इस booking का उपयोग कोई भी कर सकता है यानी कि सामान्य बुकिंग ।


(2) Quick Booking :- Quick का मतलब ही तुरंत होता है। इस booking में आपको अपना starting और end station को select कर के save करना होता है जब भी आपको इस रूट के बीच यात्रा करना हो तब आप Quick Booking के जरिए तुरंत कुछ detail भरे बिना ही आप अपना टिकट बुक कर सकते है।


(3) Plateform Booking :- आपने कई बार देखा होगा कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्टेशन या famous station पर आप जाते है तब आपको एक प्लेटफॉर्म टिकट लेना होता है अगर आपने टिकट नहीं लिया और आप स्टेशन पर बेवजह घूमते हुए पाए गए तब आपको TTE द्वारा panelty भी लग सकती है इन सब से बचने के लिए plateform टिकट लेना होता है

आप Plateform Booking के इस option से बड़ी ही आसानी से Plateform टिकट book कर सकते है। [ Plateform टिकट का use ऐसे लोगो के लिए होता है जो किसी person को station पर छोड़ने या लेने जाते है अगर आप खुद यात्रा कर रहे हो तब आपको plateform टिकट लेने की कोई जरूरत नहीं है ]


(4) Season Booking :- Season Booking में किसी व्यक्ति के लिए कुछ महीने के लिए एक टिकट पास जारी किया जाता है जो pass में लिखे गए अवधी तक मान्य होता है इसका उपयोग ज्यादातर विद्यार्थी , नौकरी करने वाले लोग जिन्हें प्रतिदिन एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है ऐसे लोग पास का उपयोग करते है। paas होने से आपके time की बचत होती है क्योंकि आपको बार-बार टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।


(5) QR Booking :- इसमें बुकिंग करते समय आपके पास एक QR आता है उस QR को Scan करके आप बुकिंग कर सकते है।

 

स्टेप (5):-


(1) Cancel Ticket :- आपने जीतने भी टिकट cancel किए होंगे उन सब कि डिटेल आपको cancel ticket  के folder में मिल जाएगा। Example जैसे कि , आपको station A से station B  तक जाना है कुछ समय बाद आपका मूड बदल जाए या कुछ अन्य कारण हो तब आप टिकट cancel कर सकते है।

(2) Booking History :-  इसमें आपने जितने भी टिकट बुक किए होंगे आपको सारी datail मिल जाएगी।

(3) Show Ticket :- इसमें आपने जो भी टिकट यात्रा करने के लिए बुक कि होगी उसकी जानकारी आपको यहां से मिल जाएगी।

(4) R -Wallet :-  इस वॉलेट में अगर आप पैसे रखते है तब आपको Debit Card , UPI  की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप के टिकट बुक करते ही पैसे R-Wallet से कट ( Deduct) जाएंगे । R - Wallet railway द्वारा बनाया गया वॉलेट है।

(5) Profile :-  यहां पर आप अपनी सारी जानकारी देख सकते है।

(6) Help :- अगर आपको टिकट बुकिंग , money deduct not booking या अन्य जानकारी के लिए Help पर जाकर help ले सकते है।


स्टेप (6) :-

जब आप टिकट बुक करेंगे तब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे ,

(1) Book & Travel (Paperless)

(2) Book & Travel ( Paper )

 इसका क्या मतलब है आइए जाने ।


(1) Book & Travel (Paperless):- अगर आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तब आपको कोई भी पेपर वाले टिकट कि जरूरत नहीं पड़ेगी।इस ऑप्शन का उपयोग आप तब कर सकते है जब आपको digital ticket  लेना हो ना कि पेपर वाला टिकट।


(2) Book & Travel (Paper):- इस ऑप्शन को आप अगर सेलेक्ट करते हैं तब आपको एक पेपर टिकट लेना होगा । इस ऑप्शन से आप टिकट बुक करते है  तो आपको एक नंबर या QR code  दिया जाएगा आपको स्टेशन पर जाना होगा जहां पर AVTM machine लगी होती है उस मशीन में लॉगिन करने के बाद आपको टिकट मिल जाएगा। आपने ज्यादातर स्टेशन पर देखा ही होगा कि वहा पर टिकट लेने वाली मशीन लगी होती है उस मशीन का उपयोग करके पेपर टिकट ले सकते है।

इस ऑप्शन को तभी सेलेक्ट करे जब अ आपको पता हो कि जिस स्टेशन पर आप जा रहे है वहा पर ये मशीन उपलब्ध हो।


Depart from और going to  का क्या मतलब होता है

Depart From -----> आपका starting station का नाम

Going to ---------> आपका end station का नाम

 जब आप स्टेशन सेलेक्ट कर लेंगे तब आप next पर click  करे। आपके सामने जो भी route available है उसे आप सेलेक्ट करे।


स्टेप (7):-


यहां पर आपको कुछ detail fill करना होगा ।

ADULT :- 5 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को adult में सेलेक्ट करे एक बार आप 4 लोगो को ही add कर सकते है।

Child:- 5 साल से कम उम्र के बच्चे को आप यहां add कर सकते है एक बार में सिर्फ 4 बच्चो को ही ।

Ticket Type :- (1) अगर आप जाना चाहते है तब Journey select करे।

(2) अगर आप यात्रा कर के वापस आना चाहते है तब आप Return Select कर सकते है।

Class:- आपको जिस क्लास Second(II) , First (I) में यात्रा करना है आप उसे सेलेक्ट करे । जैसे कि , मुझे Second class में यात्रा करना है तब मै second class सेलेक्ट करूंगा।

Payment Type:- आप R - Wallet और डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,UPI इत्यादि का उपयोग करके payment कर सकते है । आपका payment होने के बाद आपको आपका digital टिकट आपके Show Ticket वाले फोल्डर में मिल जाएगा। अगर आप paper टिकट बुक करते है तब आपको AVTM मशीन के पास जाकर टिकट लेना होगा।

इस तरह आप बिना स्टेशन जाए स्टेशन से 2 किलोमीटर के दायरे में बड़ी ही आसानी से टिकट बुक कर सकते है।


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status