किसी भी Sim Card का नंबर कैसे करें पता ?

किसी भी Sim Card का नंबर कैसे करें पता ?

Know SIM Card nunber

आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं की सिम कार्ड का नंबर कैसे पता करें, क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग एक से ज्यादा सिम कार्ड Use करते हैं और लोगों को सब सिम कार्ड (Jio, Airtel, Vi, BSNL) का नंबर याद नहीं रहता है तो अगर आपको सिम कार्ड का नंबर पता करना है, तो आप इस स्टेप को फॉलो करें।


सिम कार्ड का नंबर ऐसे करें पता 

Jio SIM User 

Find Jio Sim number

जिओ का नंबर पता करने के लिए आपको जिओ के नंबर से 1299 पर कॉल करना पड़ेगा। इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा, उसमें आपको जिओ का नंबर और प्लान देखने को मिल जाएंगे। 


Airtel SIM User 

Find Airtel Sim number

अगर आपको एयरटेल का नंबर पता करना है तो इसके लिए आपको फोन के Dialer में जाना है और एयरटेल सिम से *282# कोड को डायल करना है, इसके बाद आपको एयरटेल का नंबर दिख जाएगा।


Vi SIM User 

Find Vi Sim Number

Vi का नंबर पता करने के लिए आपको फोन के Dialer में जाना है और Vi के सिम से इस कोड *199# को डायल करना है। उसके बाद आपको Vi का नंबर दिख जाएगा।


BSNL SIM User

Find BSNL SIM Number

BSNL का नंबर पता करने के लिए आपको फोन के Dialer में जाना है और इस कोड *222# को डायल करना है और आपको बीएसएनल का नंबर पता चल जाएगा।

इस तरह से आप किसी भी सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status