किसी भी Sim Card का नंबर कैसे करें पता ?
आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं की सिम कार्ड का नंबर कैसे पता करें, क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग एक से ज्यादा सिम कार्ड Use करते हैं और लोगों को सब सिम कार्ड (Jio, Airtel, Vi, BSNL) का नंबर याद नहीं रहता है तो अगर आपको सिम कार्ड का नंबर पता करना है, तो आप इस स्टेप को फॉलो करें।
सिम कार्ड का नंबर ऐसे करें पता
Jio SIM User
जिओ का नंबर पता करने के लिए आपको जिओ के नंबर से 1299 पर कॉल करना पड़ेगा। इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा, उसमें आपको जिओ का नंबर और प्लान देखने को मिल जाएंगे।
Airtel SIM User
अगर आपको एयरटेल का नंबर पता करना है तो इसके लिए आपको फोन के Dialer में जाना है और एयरटेल सिम से *282# कोड को डायल करना है, इसके बाद आपको एयरटेल का नंबर दिख जाएगा।
Vi SIM User
Vi का नंबर पता करने के लिए आपको फोन के Dialer में जाना है और Vi के सिम से इस कोड *199# को डायल करना है। उसके बाद आपको Vi का नंबर दिख जाएगा।
BSNL SIM User
BSNL का नंबर पता करने के लिए आपको फोन के Dialer में जाना है और इस कोड *222# को डायल करना है और आपको बीएसएनल का नंबर पता चल जाएगा।
इस तरह से आप किसी भी सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us