Google Account कैसे बनाए।

 


Google Account कैसे बनाए।

 आजकल आपको हर मोबाइल फोन में google Account आसानी से मिल जाता है। तो आपने कभी सोचा कि यह इतना जरूरी क्यों होता है।

इस Account के बिना हम गूगल की कोई भी service का आनंद नहीं ले सकते , इसी Account के कारण हम ढेर सारे application आसानी से play store ( आप मान सकते है,ऐसा बाजार जहां पर हर तरह के application मिलते हो उसे आप play store कह सकते है) से डाउनलोड कर लेते है, गूगल की लगभग सभी service के लिए google account की जरूरत होती है ।

जब आप नई मोबाईल फोन खरीदते है तब भी आपको नया google account बनाना पड़ता है। इस account को पाने के लिए आपको registration process को पूरा करना होगा। आप नीचे देख सकते है।

गूगल अकाउंट कैसे बनाए

 जब आप न्यू फोन लेंगे तब आपको कुछ भी नहीं करना पड़ता है क्युकी फोन on करते ही आपको Account बनाने के लिए कहा जाता है,तो आप direct  उस पेज पर पहुंच जाएंगे।

परन्तु पुराने मोबाइल में अकाउंट कैसे बनाए इसके बारे में सभी को सही से नहीं पता होता है,अब ये तो नहीं कह सकते कि मोबाइल reset  कर दो यह भी न्यू हो जाएगा। यह सही तरीका नहीं है।

Google account बनाने के लिए आपको chrome browser open करना है और वहा पर आपको create Google account लिखकर search करना है। जो भी पहला लिंक आयेगा आप उसपर क्लिक करिए , आप direct create Google account पर पहुंच जाएंगे।


यहां पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा

 पहला login और दूसरा Create Account पर क्लिक करिए। जब आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने फिर 2 ऑप्शन दिखाई देंगे।
(1)  For Myself
(2) Business
आपको for Myself पर क्लिक करना है।

 आपके सामने न्यू पेज open  होगा उसमे  First name और Last name लिखकर next par click करिए। आगे आपका Date of Birth  और gender भी लिखकर next par click करे।अगले पेज पर आपको कुछ email id आपको दिख जाएंगे अगर आपको उनमें से कोई email अच्छा लगता है तो आप सेलेक्ट कर लीजिए । 


अगर आपको दूसरा email id ( Anil123@gmail.com ) चाहिए तो आप नीचे दिए गए  create your own Gmail address ऑप्शन पर क्लिक करे। अपने मन के अनुसार email id enter करिए अगर available होगा तो आपको show  होगा available  नहीं होगा तो not available आयेगा ।

Email id verify  होने के बाद आपको कम से कम 8 digit का पासवर्ड डालना होगा जो इस प्रकार होंगे Anil@123 , Ramu20T आपको alphanumeric ( ABC ,abc ,123)
और symbol (@%€:)  ये सब चीजें मिलाकर आपको आपको एक पासवर्ड बनाना होगा।

जो भी password बनाए उसे कहीं लिख ले गुगल में login करते है टाइम आपसे  password मांगा  जाता हैं।
पासवर्ड डालने के बाद next par click  करे । इसके बाद आपसे जो भी parmission मांगे आप फटाफट दे दीजिए। अब आपका Account बनकर तैयार है आप इसका use आसानी से कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status