पता करने का आसान तरीका SMS नकली या असली?
SMS पहचानने के लिए सबसे जरूरी है SMS आने पर उसका Title (Header) ध्यान से देखें, क्योंकि इसी में छिपा है इसके असली और नकली का राज। आप फोटो में देखकर समझ सकते है।
आमतौर पर अभी के जितने भी SMS आते है उनको एक अलग-अलग कैटिगरी दी गई है जैसे S, G और P इन्हीं के आधार पर आपको SMS को पहचानना होगा। ज्यादातर इसी कैटिगरी के ज्यादा मैसेज आते है जब भी आपको किसी भी SMS के टाइटल में S, G, P दिखाई दे तो समझ जाएं कि वह SMS असली है। आखिर S, G, P का मतलब क्या है यह भी जान लो।
G का मतलब :- आपके पास आने वाले सरकारी स्कीम, अलर्ट्स या गवर्नमेंट से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन जैसी कैटिगरी वाले मैसेज के अंत में G मिलेगा।
P का मतलब :- आपके पास आने वाले ऑफर्स, डिस्काउंट या प्रमोशन जैसी कैटिगरी वाले मैसेज के अंत में P मिलेगा।
इसके अलावा अगर आपको किसी भी मैसेज के अंत में S, G, P वाला SMS न हो तो इसका एक ही कारण है कि किसी ने आपको पर्सनली मैसेज किया है या फिर वह SMS नकली (Fake) है जिसमें स्पैम लिंक हो सकता है।
इस तरह से आप SMS में अंतर पता कर सकते है और फ्रॉड लिंक से बच सकते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us