नए पैन कार्ड (reprint pan card) के लिए कैसे apply करें ।
पैन कार्ड की duplicate copy को कैसे मंगाए आज के पोस्ट में हम आपको इसके बारे में बताएंगे।
(1) पैन कार्ड ज्यादा पुराना होने पर उसकी layer निकलने लगती है और वह खराब हो जाता है या आपका पैन कार्ड कहीं गुम हो गया हो तब आप इस facility का फायदा ले सकते है। इसके लिए आपको 50 रुपए देने होंगे तब जाके आपको नया pan कार्ड मिल जाएगा यह पैन कार्ड बिल्कुल आपके origional पैन कार्ड के जैसा ही होता है।
reprint pan card के लिए apply कैसे करे।
स्टेप (1):-Reprint pan card apply
Aadhar card:- इसमें अपन आधार नंबर डाले।
Date of birth:- अपने जन्म की month और year यहां inter करिए।
GSTN :- इसको आप वैसे ही छोड़ दीजिए।
नीचे वाले बॉक्स में tick करिए।
Captcha fill करिए और submit button पर क्लिक करिए।
आपके सामने अगला न्यू पेज इस तरह दिखाई देगा यहा पर आप नीचे देखेंगे तो आपको Email ID ,Mobile number और both करके लिखा हुआ ऑप्शन दिखाई देगा।
आप both वाले box को tick करे इससे आपके mobile और Email दोनों पर ही OTP आएगा।अगर आप किसी एक मोबाइल या email पर tick करते है तब आपने जिसे tick किया है केवल उसी पर otp आएगा।
नीचे एक और बॉक्स है आप उसपर भी tick कर दीजिए और generate OTP वाले button पर क्लिक करे।
OTP भरकर Validate button पर क्लिक करिए।
Continue with paid e-pan download facility पर क्लिक करें।
यहां पर आपको payment करना है payment के लिए 2 ऑप्शन दिए गए है
(1) अगर आपके पास paytm है तब आप इस पहले वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करिए।
(2) इस ऑप्शन को अगर आप सेलेक्ट करते है तब आप किसी भी payment method से pay कर सकते है।
आपको जिस भी payment method से pay करना है आप उसपर क्लिक करे।
I Agree पर क्लिक करिए।
अब Proceed to payment वाले button पर क्लिक करिए।
Next page पर आप pay confirm वाले button पर क्लिक करें।
यहां पर आपके सामने ,
a. Credit Card
b. Debit Card
c. Internet Banking
d. Walet /Cash Card
e. QR Code
f. UPI
इनमें से जिससे भी आपको payment करना है आप उसपर क्लिक करे, हम upi से payment करते है UPI वाले icon पर क्लिक करे।
यहां पर आपको make payment वाले बटन पर क्लिक करना है।
अगला page आपके सामने ऐसा दिखाई देगा , यहां पर आप अपना upi ID (1234567890@ybl) inter करे ।
अब make payment वाले बटन पर क्लिक करे।
जब आपका payment हो जाएगा तब आपको एक receipt मिलेगा आप उसे संभाल कर रख लीजिए। इसमें acknowledgement number दिया हुआ होगा जिससे आप अपने पैन कार्ड को ट्रैक कर सकते है।
कुछ दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड आपके address पर पहुंचा दिया जाएगा। तो आप समझ गए होंगे कि नया पैन कार्ड के लिए कैसे apply करते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us