Blockchain Technolgy में career कैसे बनाए ।

 Blockchain टेक्नोलॉजी में career कैसे बनाए

Blockchain technology me career kaise banaye

आइए जाने क्या है ब्लॉकचेन ?

 जिस प्रकार हजारों लाखो कंप्यूटरों को आपस में जोड़कर इंटरनेट का आविष्कार हुआ उसी प्रकार डाटा ब्लॉकों (आंकड़ों) की लंबी श्रृंखला को जोड़कर उसे ब्लॉकचेन का नाम दिया गया है

ब्लॉकचेन तकनीक तीन अलग-अलग तकनीकों का समायोजन है जिसमें इंटरनेट ,पर्सनल key की क्रिप्टोग्राफी अर्थात जानकारी को गुप्त रखना और प्रोटोकॉल पर नियंत्रण रखना शामिल है। क्रिप्टोग्राफ़ी की सुरक्षित श्रृंखला पर सर्वप्रथम 1991 में स्टुअर्ट हैबर और डब्लयू स्टॉक स्टोर्नेटा ने काम किया 

ब्लॉकचेन एक ऐसी तकनीक है जिससे बिटकॉइन तथा अन्य क्रिप्टो - करेंसियो का संचालन होता है यदि सरल शब्दों में कहा जाए तो यह एक डिजिटल सार्वजनिक बही-खाता है जिसमें प्रत्येक लेन देन का रिकॉर्ड दर्ज किया जाता है। ब्लॉकचेन में एक बार किसी भी लेन देन को दर्ज करने पर इसे ना तो वहा से हटाया जा सकता है और ना ही इसमें कोई बदलाव किया जा सकता है

अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉकचेन तकनीक पूरे विश्व में इको-सिस्टम को प्रभावित करने की क्षमता रखता है।


कहा मिलेगा Traning (प्रशिक्षण) :-

  हाल ही में एक रिपोर्ट कि सूची जारी की गई है जिसमें भविष्य में उन जॉब्स कि डिमांड रहने वाली है उन्हीं में से एक ब्लॉकचेन technology भी है।

ब्लॉकचेन तकनीक की मांग को देखते हुए भारत के कई I.I.T institute के इंजीनियर प्रोग्राम में अलग से एक मॉड्यूल के तौर पर इस विषय की पढ़ाई कराई जा रही है। कुछ प्राइवेट कॉलेज व यूनिवर्सिटिज में डिग्री कोर्स भी चलाया जा रहा है।

मौजूदा वक्त को देखते हुए भारतीय कौशल विकाश एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन गठित टेलीकॉम सैक्टर स्किल काउंसिल द्वारा भी ब्लॉकचेन technology का प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है जो लोग प्रोग्रामिंग बैकग्राउंड के है coding या java जानते है या फिर software developing ,banking financial sector में है उनके लिए यह कोर्स ज्यादा उपयुक्त है।


किस क्षेत्र में जॉब मिल सकती है

  ब्लॉकचेन technology जानने वालो को 

Banking Payment (बैंकिंग पेमेंट ),

Cyber Security (साइबर सिक्योरिटी) ,

 Supply chain Management (सप्लाई चेन मैनेजमेंट ),

 Forcasting (फॉरकास्टिंग यानी अनुमान आधारित चीजों) ,

  Networking and Internet of things (नेटवर्किंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स) ,

 Insurance (इन्शुरेंस) , 

 transport and  ride sharing (प्राइवेट ट्रांसपोर्ट और राइड शेयरिंग) , 

cloud storage ( क्लाउड स्टोरेज) ,

 Charity (चैरिटी) ,

Voting (वोटिंग) ,

 government department (गवर्नमेंट डिपार्टमेंट) , 

Health care (हेल्थकेयर) , 

 Energy management (एनर्जी मैनेजमेंट) , 

Online music (ऑनलाइन म्यूजिक) , 

retail (रिटेल ), 

Real State (रियल एस्टेट) , 

Crowd Funding (क्राउडफंडिंग )

आदि में नौकरी मिलने की संभावनाएं होती है 


भारत में इस तकनीक का इस्तेमाल सूचना प्रौद्योगिकी और डाटा मैनेजमेंट , 

सरकारी योजनओं का लेखा जोखा सब्सिडी वितरण ,

 कानूनी कागजात रखने , 

बैंकिंग और बीमा ,

 डिजिटल पहचान और प्रमाणिकरण , 

स्वास्थय संबंधित आंकड़े ,

 साइबर सुरक्षा ,

 क्लाउड स्टोरेज , 

ई गवर्नेंस ,

 स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट , 

शैक्षणिक जानकारी समेत अन्य कामों में काम किया जा सकता है। इन्हीं कारणों से इस क्षेत्र में नौकरी कि अपार संभावनाए है 


ब्लॉकचेन दूसरी सबसे अधिक ऊंचाई पर जाने वाली technology :-

  इस क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं को इस तथ्य से आप समझ सकते है कि जॉब के लिहाज से दुनिया में जिन 20 स्किल की इन दिनों सबसे अधिक मांग है उनमें ब्लॉकचेन टेक्नॉलाजी दूसरे नंबर पर है

कई रिसर्च की रिपोर्ट का अध्ययन करें तो पता चलता है कि वर्ष 2023 तक ब्लॉकचेन की मार्केट करीब 1-2 bilion dollor अनुमानित है । 2025 तक करीब 69.4 फीसदी की दर से यह बढ़ेगा एक्सपर्ट की माने तो इसमें हर साल जबरदस्त ग्रोथ आना तय है ब्लॉकचेन की समझ रखने वाले इन दिनों 150 डॉलर यानी लगभग 10,000 रुपए प्रति घंटे तक ले रहे है।

जॉब डाटा एनालिटिक्स फर्म बर्निंग ग्लास टेक्नोलॉजी के अनुसार अमेरिका में ब्लॉकचेन डेवलपर्स की कमाई सालाना औसतन 1.3 लाख डॉलर है। सिलिकॉन वैली , न्यूयॉर्क या बोस्टन में ब्लॉकचेन डेवलपर्स 1.58 लाख डॉलर तक सालाना कमा रहे है।


भारत में ब्लॉकचेन का क्या प्रभाव है

  बेशक बिटकॉइन इस तकनीक का मात्र एक अनुप्रयोग है जिसके इस्तेमाल की जांच अनेक उद्योगों में कि जा रही है भारत के बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में इसके प्रति बहुत आकर्षक देखने को मिल रहा है।








Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status