बुटीक इंडस्ट्री में career कैसे बनाए
अपने हाथो से डिजाइन करे अपना भविष्य :-
बुटीक डिजाइनर अपने अनोखे idea के बूते ही हर साल मार्केट में कुछ नया लेकर आते है अगर आपके पास भी कपड़े कि समझ के साथ साथ कुछ नया व हटकर करने कि चाह है तो आप इसमें अपना भविष्य बना सकते है।
कार्यक्षेत्र:-
एक बुटीक डिजाइनर का कार्य क्षेत्र सिर्फ कपड़ों को डिजाइन करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि उसे हर समय इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि वर्तमान में मार्केट में क्या ट्रेंड चल रहा है साथ ही एक डिजाइनर को कुछ नया करने का प्रयास करना होता है ।
कौशल :-
बुटीक डिजाइनर एक ऐसा क्षेत्र है जो अक्सर युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है लेकिन यह जितना ग्लैमरस है इसमें सफल होने के लिए उतना ही क्रिएटिव होना आवश्यक है उसके साथ ही डिजाइनर के क्षेत्र में अलग सोचने की क्षमता के साथ साथ आपको कपड़ों कि बेहतर समझ , सिलाई की बारीकियों और क्लाइंट के हिसाब से कपड़े को डिजाइन करना आना चाहिए।
योग्यता:-
बुटीक के क्षेत्र में भविष्य देख रहे छात्रों के लिए ग्रेजुएशन करना कोई जरूरी नहीं है आप चाहे तो 10 वी या 12 वी के बाद भी शॉर्ट टर्म कोर्स करके इस क्षेत्र में कदम रख सकते है आपको इस क्षेत्र में 3 महीने से लेकर एक वर्ष तक के कोर्स मिलेंगे।
वहीं डिप्लोमा कोर्स एक साल से लेकर 4 साल तक होता है आप अपने अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते है इस कोर्स में छात्रों को न सिर्फ लेटेस्ट डिजाइन व ट्रेंड की जानकारी दी जाती है बल्कि सिलाई के बेसिक चीजे भी सिखाई जाती है।
संभावनाएं :-
बुटीक डिजाइनर बनने के बाद आप कई जगह काम कि तलाश कर सकते है आप किसी डिजाइनर के यहां कुछ समय के लिए काम करके सीख सकते है कि आखिर उस काम को प्रैक्टिकली कैसे किया जाता हैै जिससे आप और ज्यादा idea create कर पाएं।
इसके अतिरिक्त अगर आप खुद का कुछ सुरु करना चाहते है तो आप बुटीक खोल सकते है या फिर अपने द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों कि प्रदर्शनी लगा सकते है या फिर उनका बड़े स्तर पर निर्यात भी किया जा सकता है आप अपने काम को प्रदर्शित करने के लिए ऑनलाइन बाज़ार का भी सहारा ले सकते है ।
पारिश्रमिक :-
इस क्षेत्र में आपकी आमदनी इस बात पर निर्भर करेगी कि आप किस बुटीक के दुकान पर जॉब करते है या फिर अपना खुद बिजनेस सुरु करते है ।
अगर आप किसी बुटीक पर जॉब करते है तो शुरुआती दौर में आप 15,000 रुपए तक हर महीने आसानी से कमाए जा सकते है इसके अतिरिक्त अगर आपको अनुभव और टैलेंटेड है तो आप खुद की बुटीक शॉप शुरू करके लाखो कमा सकते है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस काम में कितना मेहनत और लगन लगाते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us