पुराने Laptop खरीदते समय इन बातो का ध्यान रखे।
आज के युग में टेक डिवाइस खरीदना किसे पसंद नहीं होगा जैसे मोबाइल हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है उसी तरह ही हम बहुत से डिवाइस पर निर्भर हो गए है उन्हीं में से एक है laptop या Computer।
हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें इन डिवाइस की जरूरत तो है पर ज्यादा महंगे होने के कारण बहुत लोग इसे खरीद नहीं पाते है तो उनके पास एक ही रास्ता होता है कि वह किसी का उपयोग किया हुए डिवाइस यानी कि हमारी भाषा में ( Second Hand device ) कम पैसे में खरीदे।
जब कोई भी व्यक्ति किसी नई चीज को पहली बार खरीदता है तो उसे उस चीज के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता है जिसके कारण उसे डिवाइस खरीदते समय धोखा भी हो सकता है इन सभी से बचने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि पुराने लैपटॉप खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखे।
पुराने लैपटॉप खरीदते समय इन बातो का ध्यान रखे
(1)
यदि आप सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है तो आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि आप उसमे क्या चाहते हो ?
क्या आप इसे typing के लिए इस्तेमाल करना चाहते हो या gaming के लिए अथवा कभी-कभार दस्तावेज लिखने या सर्फिंग ( ब्राउज़र में search करना) के लिए लैपटॉप चाहिए।
(2)
यदि इन जरूरतों के लिए आपको लैपटॉप चाहिए तो i3 processor , 4 से 8 Gigabite (G.B) RAM और 500 G.B hard drive वाले बुनियादी लैपटॉप से आपका काम चल सकता है
लेकिन आपको ज्यादा डेटा store करने या high Software का उपयोग करने की सोच रहे है , जैसे कि वीडियो या फोटो एडिट करने के लिए आपको एक अच्छा प्रोसेसर , अधिक रैम और ज्यादा स्टोरेज कि आवश्यकता होगी ।
इसके अलावा यदि आप gaming कर रहे है तो आपको एक अच्छे Graphics card के साथ एक बेहतर लैपटॉप की आवश्यकता होगी ।
विंडोज 7 कंप्यूटर में अब security update नहीं मिलता है इसीलिए यदि आपको विंडोज 10 लाइसेंस के लिए कुछ नकदी भी अलग से रखनी होगी।
(3)
बाज़ार में Dell , H.P , Lenovo , Asus , Acer जैसे लैपटॉप उपलब्ध है । इस तरह के उपकरण अच्छे होते है और इनमें अतिरिक्त विशेषताएं हो सकती है।
पुराना लैपटॉप खरीदते समय आपको Resolution पर भी एक नजर डालनी चाहिए जो इस बात पर निर्भर करता है कि आपको अपनी डिवाइस के लिए क्या चाहिए।
यदि आप ऑनलाइन खरीद रहे है तो आप भाग्यशाली हो सकते है और एक अच्छा सौदा पा सकते है लेकिन यह ध्यान रखे की कुछ हिस्से पुराने हो सकते है।
U.S.B पोर्ट कि भी जांच कर ले ।यदि आपको लैपटॉप की जांच करने का मौका मिलता है तो इसे चालु करे और देखे की क्या यह बिना किसी दिक्कत के ऑन हो रहा है? सुनिश्चित करे कि टचपैड और कीबोर्ड अच्छी स्थिति में हो।
(4)
इस बात का भी ध्यान रखे कि क्या वाई-फाई और ब्लूटूथ बिना किसी समस्या के काम कर रहे है कि नहीं । डिस्प्ले को भी जरूर चेक करे। कभी कभी पिक्सेल खराब होता है और बैकलाइट विफल हो जाती है।
बैटरी लाइफ भी मायने रखती है। निर्माता डुप्लीकेट बैटरी के लिए बहुत अधिक चार्ज करते है। यदि आप एक पेशेवर डीलर से खरीदते है तो उन्हें एक वारंटी प्रदान करनी होगी अर्थात उन्हें इस बात की गारंटी देनी चाहिए कि सामान डिफेक्ट फ्री है।
आप कुछ प्रमाणित ऑनलाइन डीलरो से रीफरबिश्ड लैपटॉप ले सकते है। इन उपकरणों को पहले से ही वर्तमान सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किया गया होता है। डीलर केवल नए हार्ड ड्राइव या एस.एस.डी के साथ ही लैपटॉप नहीं देते बल्कि यदि आवश्यक हो तो वे एक नई बैटरी या कीबोर्ड भी जोड़ सकते है।
(5)
अगर आपको ये सब पढ़ने के बाद भी कोई doubt रहे तो आप ऐसे लोगो से राय ले सकते है जिनके पास लैपटॉप हो या जो ज्यादा दिन से लैपटॉप का उपयोग कर रहे है आप उनसे पूछ सकते है कि लैपटॉप में क्या क्या जरूरी चीजे होती है और उनके हिसाब से कौन सा लैपटॉप अच्छा रहेगा । आप अपने रिलेशन या friend से पूछ सकते है जिनको लैपटॉप के बारे में जानकारी है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us