Electronics Engineering में career कैसे बनाए।
Electronics Engineering जैसे सामान फ्रिज , टी. वी. व वाशिंग मशीन रिपेयरिंग करना एक ऐसा ही हुनर है जिसे सीखकर चाहे तो कहीं नौकरी कर ले या फिर खूद का बिजनेस भी कर सकते है।
फ्रिज , टी.वी. ,मोबाइल जैसे सामान करीब 70 से 80 प्रतिशत लोगों की जरूरत बन चुके है फ्रिज , टी.वी. रिपेयरिंग भी इन्हीं में से एक है आप इलेक्ट्रोनिक्स सामानों को रिपेयर कर सफल स्वयंरोजगार के रूप में अपना सकते है वैसे तो आप इस काम को फ्रिज व टी.वी. मैकेनिक रखकर भी कर सकते है मगर सफल रोजगार के लिए आप स्वयं प्रशिक्षित हो तो बेहतर होगा।
आज के समय में हर जगह चाहे गांव हो या फिर शहर टी.वी. , फ्रिज व इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक की जरूरत पड़ती ही है । साथ ही रिपेयरिंग के इंस्टीट्यूट भी देश में काफी संख्या में मौजूद है , जहा से यह कोर्स करके आप आसानी से इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है इससे संबंधित यू तो बहुत काम है जिनमे आप करियर बना सकते है लेकिन इलेक्ट्रोनिक सामानों की रिपेयरिंग एक ऐसा काम है जो कम से कम खर्चे पर स्वरोजगार स्थापित करने में मदद तो करता ही है साथ ही अच्छी कमाई का जरिया भी बन जाता है।
कोर्स कैसे करे :-
इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छे संस्थान से कोर्स करना पड़ेगा इसके लिए आप किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान (इंस्टीट्यूट) का चुनाव कर सकते है वैसे तो इलेक्ट्रोनिक्स रिपेयरिंग में अभी तक कोई डिग्री कोर्स नहीं है लेकिन आप किसी संस्थान से डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स आसानी से कर सकते है सरकारी संस्थानों में अभी इलेक्ट्रोनिक सामानों की रिपैरिंग के प्रशिक्षण की कमी है अधिकतर संस्थानों में सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 1 से 3 या 6 महीने और डिप्लोमा कोर्स कि अवधी 1 वर्ष है ।
प्रवेश (admission) और योग्यता (eligiblity) :-
रिपेयरिंग का कोर्स 8 या 10th पास कोई भी कर सकता है इसके अलावा आपको हिंदी पढ़नी व लिखनी आनी चाहिए अगर अंग्रेजी का ज्ञान हो तो बहुत अच्छा होगा आपको थोड़ी आसानी होगी। कुछ संस्थानों में 12th पास को ही प्रवेश दिया जाता है कोर्स करने के लिए आप अपनी इच्छानुसार किसी भी संस्थान में प्रवेश ले सकते है।
फीस कितनी होगी :-
अलग अलग संस्थानों में फीस 10 से 15 हजार रूपए तक है जिसमें कुछ संस्थान टूलकिट भी उपलब्ध कराते है सरकारी संस्थानों में फीस कम है स्वरोजगार समिति में एक हजार रूपए फीस है यह सरकारी संस्थान है जो कि दिल्ली में है जो एक महीने का सर्टिफिकेट कोर्स करवाता है इसके लिए आपको कम से कम 2 साल का दिल्ली का रेजिडेंस (निवासी) प्रूफ देना होगा । इसके अलावा आप अपने नजदीकी किसी संस्थान के बारे में पता लगा सकते है या खोज सकते है कि वहा पर यह कोर्स कराया जाता है कि नहीं। अगर आप किसी गांव से है तब आपको थोड़ी दूर शहर में जाना होगा ।
स्वरोजगार के लिए जरूरी तथ्य :-
स्वरोजगार स्थापित करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए यह काफी बारीकी वाला काम है इसीलिए बहुत ध्यान से काम करने की जरूरत होती है पार्ट्स की जानकारी के साथ आपको कंप्यूटर कि जितनी अच्छी जानकारी होगी , आप उतने ही सफल इंजीनियर होंगे ।
आपको एक ऐसे जगह अपना काम सुरु करना होगा जहा पर लोगो को इन रिपेयरिंग के कामों के लिए दूर जाना पड़ता हो और जहां आबादी भी हो ।ग्राहकों का विश्वास जीतने के लिए मुनासिब दामो में बेहतर सर्विस भी आपके व्यवसाय की तरक्की का कारण बनेगी।
इसके फायदे क्या है :-
यदि आप अच्छे से किसी बात को कैच करते है जल्द ही किसी चीज को या पुर्जो की बारीकियों को समझ जाते है तो यह काम कम समय की मेहनत में बेहतर परिणाम देने वाला साबित हो सकता है।आप बड़ी शॉप खोलकर इलेक्ट्रोनिक सामान ठीक करके बेचने से भी अच्छी कमाई होगी।


0 Comments
If you have any doubt then you can comment us