12वीं के बाद करियर के नए विकल्प का चुनाव कैसे करे?
अधिकांश छात्र 12वीं से पहले ही तय कर लेते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है? किस करियर फील्ड में जाना है लेकिन कुछ स्टूडैंट्स आखिर तक यह तय नहीं कर पाते कि उन्हें भविष्य में करना क्या है? करियर का कौन सा फील्ड/क्षेत्र उनके लिए सही रहेगा? वे इस प्रश्न को लेकर कन्फ्यूज्ड रहते हैं तथा कुछ भी तय नहीं कर पाते। 12वीं के बाद क्या करना है इसका निर्णय लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यहीं से करियर की दिशा निर्धारित होती है। आजकल विभिन्न कोर्सेज, स्ट्रीम्स, कई तरह के एंट्रैंस एग्जाम्स और करियर फील्ड्स की भरमार है और ऐसे में छात्रों का अपने लिए करियर का चयन करते समय कन्फ्यूज होना स्वाभाविक है। ऐसे में कैसे करें सही करियर का चुनाव, आईए जानते है।
बैंकिंग और फाइनांस:-
यदि हम यह कहें कि आने वाले कुछ वर्ष बैंकिंग के क्षेत्र में नई नौकरियों की चाहत रखने वाले छात्रों के नाम होंगे तो कुछ गलत नहीं होगा। आगामी कुछ वर्षों में 1 लाख से अधिक छात्रों के लिए बैंकिंग सैक्टर के दरवाजे खुले रहेंगे। यदि आप 10+2 के बाद इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं तो 3 वर्ष का एडवांस डिप्लोमा कर सकते हैं। हालांकि कई बैंकों में अब क्लर्क के लिए भी स्नातक आवश्यक योग्यता के रूप में मांगी जाती है। तो स्नातक पूरी कर चुके छात्र भी इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है वे स्नातक के बाद 1 वर्ष का ग्लोबल पी.जी. डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनांस या 1 वर्ष का फैलोशिप प्रोग्राम कर सकते हैं।
12वीं के बाद उपलब्ध कुछ ऑफ-बीट कोर्सेज :-
12वीं के बाद अक्सर छात्र दो ही कोर्सेज-इंजीनियरिंग और मैडिकल को करियर विकल्प के रूप में देखते हैं लेकिन अब नित नए-नए उभरते विकल्पों की वजह से उनके समक्ष भी कई अन्य कोर्सेज का विकल्प मौजूद है। पुरानी अवधारणाओं को तोड़ते हुए छात्र अपनी प्रतिभा के आधार पर इन नए ऑफ-बीट का चयन कर उनमें सफलता भी हासिल कर रहे हैं।
वैडिंग प्लानर :-
आज बड़ी तादाद में युवा वैडिंग प्लानर के तौर पर अपने करियर का चुनाव कर रहे हैं क्योंकि वैडिंग प्लानिंग में उन्हें अपनी क्रिएटिविटी को पेश करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। आज के दौर में अगर आपके पास क्रिएटिव आइडियास हैं और आपको उन्हें हकीकत में बदलने का हुनर आता है तो अपने मनपसंद फील्ड में ऊंची उड़ान भरने के लिए , पूरा आकाश है इन दिनों अधिकतर युवा अपने पैशन को फॉलो करते हुए ऐसा करियर चुन रहे हैं, जिसमें काम करने का अपना एक अलग मजा हो। जहां मेहनत हो तो साथ में पैसा भी भरपूर हो।
प्रोफेशनल कोर्सेज:-
प्रोफेशनल कोर्सेज का अपना ही जलवा है। छात्र चाहें तो 12वीं के बाद इन कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं। वे चाहें तो आई.टी. और मैनेजमैंट से जुड़े कोई कोर्स कर सकते है। बैचलर ऑफ बिजनैस मैनेजमैंट (बी.बी.ए. ), बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशंस ( बी.सी.ए. ) ,डिप्लोमा इन होटल मैनेजमैंट, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (बी.आई.टी.), प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमैंट, ट्रैवल एंड टूरिज्म, फैशन डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट,पब्लिक रिलेशन जैसे कई प्रोफेशनल कोर्सेज है, जो खूब डिमांड में हैं। ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें नौकरी का काफी स्कोप है।
पैरामैडिकल :-
यह फील्ड एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। कई लोग सिर्फ फील्ड को डॉक्टर बनने से जोड़ कर देखते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। मैडिकल साइंस ने आज बहुत तरक्की कर ली है, अब आप मैडिकल फील्ड के अलावा पैरमैडिकल कोर्स करके भी हैल्थकेयर सैक्टर में जा सकते हैं। इस फील्ड में बहुत विकल्प हैं, कई तरह की नौकरियां या व्यवसाय आप पैरामैडिकल की पढ़ाई के बाद कर सकते हैं। पैरामैडिकल साइंस में मुख्य रूप से फिजियोथैरेपी, फार्मेंसी रेडियोग्राफी, मैडिकल लैबोरेट्री टैक्नोलॉजी, नर्सिंग, स्पीच थैरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरेपी, डैंटल हाइजीन डेंटल मेकैनिक्स् ऑप्टमेट्री जैसे कई फील्ड शामिल हैं और इसी सिलसिले में अब कई जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज शुरू किए जा चुके हैं। इस फील्ड में कदम रखने के लिए 10वीं और 12वीं पास स्टूडैंट्स के लिए फूल टाइम पार्ट टाइम सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध है।
पत्रकारिता :-
पत्रकारिता एक बहुत ही शानदार करियर है। अगर आप में लेखन क्षमता, एडिटिंग, फोटोग्राफी जैसे गुण हैं तो इसके बारे में विचार करना चाहिए । इस क्षेत्र में पैसों के साथ-साथ आपकी समाज में एक अलग छवि बनती है और आपका रुतबा भी बढ़ता है।
प्रमुख संस्थान:-
(1) दिल्ली पैरामैडिकल एंड मैनेजमैंट इंस्टीच्यूट
www.dpmiindia.com
(2) टी.के.डब्ल्यू.एस. इंस्टीच्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनांस
www.tkwsibf.edu.in
(3) लक्ष्य भारती इंस्टीच्यूट ऑफ इंटरनैशनल होटल मैनेजमैंट
www.ilbiihm.com
(4) इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
www.ignow.ac.in
(5) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट विभाग, हरियाणा
www.kuk.ac.in
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us