हाऊस कीपिंग के क्षेत्र में करियर कैसे बनाए ? हाउसकीपिंग किसे कहते हैं

 हाऊस कीपिंग के क्षेत्र में करियर कैसे बनाए ?

House keeping

  हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है हाऊस कीपिंग। हर संस्थान में हाऊस कीपिंग की खासी डिमांड होती है जैसे होटल, अस्पताल, कार्पोरेट ऑफिसेज। आधुनिक समय में हाऊस कीपिंग डिपार्टमैंट अपनी कम्पनी के सुधार के लिए आर.एंड डी. को भी रोजगार देता है। आप हाऊस कीपर बनकर अलग-अलग पदो पर काम कर सकते हैं। जैसे एसिस्टेंस एग्जीक्यूटिव, हाऊस कीपर्‌, क्लिनर, फ्लोर सुपरवाइजर और वैलेट मैनेजर।


कोर्स और योग्यता :-

  हाऊस कीपिंग में बहुत सारे कोर्सेज होते हैं जिसे आप दसवीं या 12वीं के बाद करके अपना करियर संवार सकते हैं। इस क्षेत्र में दो तरह के कोर्स होते हैं एक दसवीं के बाद हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में तीन वर्ष का डिप्लोमा और 12वीं या स्नातक के बाद हाऊस और मैंटनैंस में एक वर्ष का डिप्लोमा। एक हाऊस कीपिंग उम्मीदवार को मैनेजमैंट स्किल्स, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए। हाऊस कीपिंग के कोर्स में आवेदन करने के लिए जरूरी है कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना। आजकल इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होने लगी हैं। लिखित परीक्षा के अलावा साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन द्वारा भी चयन किया जाता है।


कहां-कहां हैं संभावनाएं :-

 आपको विभिन्न होटलों, रेस्तरां, क्लबों, क्रूजशिप, रिजॉर्ट तथा हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े अन्य भागों में काम पर रखा जा सकता है ।कार्पोरेट हाऊस, अस्पताल, मीडिया हाऊसेस, यूनिवर्सिटीज और बड़े संगठनों में भी हाऊस कीपर की आवश्यकता होती है।


प्रमुख संस्थान :-

(1) जी.एस.टी. नैशनल काऊंसिल फॉर होटल मैनेजमैंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी, नोएडा

www.nchm.nic.in

(2) इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली

www.igou.ac.in

(3) दिल्ली पैर मैडीकल एंड मैनेजमैंट इंस्टीच्यूट नई दिल्ली।

www.dpmiindia.com

(4) लक्ष्य भारती इंस्टीच्यूट ऑफ इंटरनैशनल होटल मैनेजमैंट, नई दिल्ली ।

www.lbiihm.com

(5) द होटल स्कूल नई दिल्ली।

www.thehotelschool.com

(6) कुरुक्षेत्र विश्वविद्याल, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमैंट विभाग, हरियाणा।

www.kuk.ac.in

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status