Online Vaccination कैसे बुक करें।
नोटिस
(1) आप एक मोबाइल नंबर पर केवल 4 सदस्य का रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ज्यादा सदस्य के लिए अन्य मोबाइल नंबर का चयन करे।
(2) आप जितनी बार login करेंगे हर बार आपको OTP की जरूरत पड़ेगी।
स्टेप (1) :-
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का browser को open करना है , जैसे की chrome।अब आपको सर्च बॉक्स में Covin लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने ऊपर दिए गए फोटो जैसे रिजल्ट दिखाई देंगे आपको पहले वाले लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप (2) :-
अगले पेज पर आपको register और sign in का बटन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।
स्टेप (3) :-
इस पेज पर आने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और Get OTP वाले बटन पर क्लिक करे।
स्टेप (4) :-
मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP ( one time password ) आयेगा। आप उस OTP को इस पेज पर दर्ज करके वेरिफिकेशन complete करे। आपका वेरिफिकेशन होते ही नया पेज open होगा।
स्टेप (5) :-
इस पेज पर आने के बाद आपको जिसे भी वैक्सीन लगवानी है उसका सारा डिटेल Register Member वाले बटन पर क्लिक करके भरना है। अब आप Register Member वाले बटन पर क्लिक करें।
स्टेप (6) :-
Register Member वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज open होगा। यहां पर आप जो भी डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करेंगे उस डॉक्यूमेंट की सारी डिटेल आपको इस पेज में भरनी होगी। जैसे की,
Photo ID Proof :- आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है आप उसे सिलेक्ट करे ऊपर फोटो में देखे।
Name:- आपने जिस डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट किया है उसपर लिखा हुआ नाम यहां पर लिखे।
Gender :- अपने अनुसार इसका चयन करे।
Year of Birth :- आपका जो भी जन्मदिन है उसका साल यहां दर्ज करे । जैसे की आपके जन्मदिन की तारीख इस प्रकार है DOB:- 12/09/2000 तो आपका Year of Birth 2000 रहेगा।
जानकारी पूरी तरह भरने के बाद आप register वाले बटन पर क्लिक करे। इतना करते ही आपने जिस सदस्य की जानकारी भरी होगी वह सदस्य यहां register हो जायेगा।Register होने के बाद अब बारी आती है, वैक्सीनेशन के लिए Slot बुक करने की। जिसके जरिए आप अपने अनुसार समय सिलेक्ट करके वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते है।
स्टेप (7) :-
Register होने के बाद आपको इस तरह व्यक्ति की जानकारी दिखाई देगी।सरकार के अनुसार आपको 2 डोज लगानी पड़ती है, दोनो डोज के बीच 1 से 2 महीने का अंतर होता है।डोज 1 के लिए आपको Schedule वाले बटन पर क्लिक करना है , आप ऊपर फोटो में देख सकते है। आप इसपर क्लिक करे।
Add Member :- अगर आप अपने घर के किसी अन्य सदस्य का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तब आप इसका उपयोग कर सकते है।आगे की प्रक्रिया ऊपर दी गई है।
स्टेप (8):-
यहां पर आपको slot बुक करने के लिए 2 ऑप्शन दिए गए है।
(a) Search By PIN :- अगर आपके पास आपके (क्षेत्र) इलाके का पिन कोड आपको पता है,तब आप इसका उपयोग कर सकते है।
(b) Serch By District :- PIN code पता न होने पर आप इसका उपयोग कर सकते है। इसमें आपको अपने जिले का नाम ढूंढकर वैक्सीन सेंटर पता कर सकते है।
मान लीजिए हमे पिन कोड पता है तब हम Enter your Pin में अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करेंगे और नही पता है तब दूसरा ऑप्शन का उपयोग करेंगे।ये पूरा होने के बाद search वाले बटन पर क्लिक करेंगे।Slot search result में आपको कुछ नही करना है यह डिफॉल्ट है मतलब यह आपके क्षेत्र में उपलब्ध सभी सेंटर की जानकारी बता देगा।
स्टेप (9) :-
जब आप पिन कोड या जिले का नाम डालकर सर्च करेंगे तब आपके क्षेत्र में जितने भी वैक्सीनेशन सेंटर उपलब्ध होंगे सब दिखेंगे। आप तारीख बदलकर भी देख सकते है अगर उपलब्ध होगा तो दिखाई देगा वरना नही।अब आप अपने अनुसार सेंटर का चयन करे और उसपर क्लिक करे।
स्टेप (10) :-
जब आप किसी एक सेंटर पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा।यहां पर आपको अपने अनुसार समय का चयन करना है। ऊपर फोटो देखे। ये सब होने के बाद Confirm वाले बटन पर क्लिक करे। अगर स्लॉट खाली होगा तब आपकी स्लॉट बुक हो जायेगी वरना आपको अगले दिन प्रयास करना होगा।
इसी तरह आपको डोज 2 के लिए भी schedule वाले बटन पर क्लिक करके स्लॉट बुक करनी होगी।
वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?
जब आप डोज 1 की वैक्सीन ले लेंगे तब आपको covin के साइट में login करना है। (आपको ऊपर ही बता दिया गया है) Login करने के बाद आपको जिस सदस्य का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है आप उस सदस्य के नाम पर क्लिक करे। आपके सामने ऊपर दिए गए फोटो की तरह एक पेज खुलेगा।
पेज को थोड़ा नीचे करेंगे (Scroll) तब आपको Certificate का बटन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे आपका Certificate download हो जायेगा । ठीक इसी तरह आप डोज 2 का वैक्सीन लेने के बाद भी डाउनलोड कर सकते है।
कैसे पता करे की वैक्सीन का स्लॉट खाली है?
हमारे देश में ज्यादा जनसंख्या होने के कारण वैक्सीन का स्लॉट कब खाली होता है पता ही नही चलता है और जब भी खाली होता है कुछ चंद मिनटों में स्लॉट बुक भी हो जाता है। कई जगह स्लॉट बुकिंग की टाइम fix है,जैसे की सुबह 8 बजे , 4 बजे इत्यादि । ऐसे जगह पर लोगो को पता होता है की कब बुकिंग करनी है परंतु गांव कस्बों और अन्य शहरों में पता ही नही चलता की स्लॉट कब खाली होता है ।
वैक्सीनेशन स्लॉट खाली है की नही इस तरह देखे।सबसे पहले आप Telegram app download कर ले।अगर ऐप है तो रहने दे, इसी ऐप से आपको पता चलेगा की स्लॉट कब खाली होता है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us