क्या आप जानते है ट्रेन की अलग-अलग सीटी (horn) का मतलब।
आज के समय में लगभग सभी लोग ट्रेन से यात्रा करते है, हममें से सभी ने ट्रेन की हॉर्न को सुना ही होगा। पर हम इसे ज्यादा ध्यान नही देते। ट्रेन के तेज बजने वाली सीटी या हॉर्न से अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन की हर बार अलग अलग तरह की सीटी बजने का कारण क्या है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इनका क्या मतलब होता है?
ट्रेन के हॉर्न बजने के कारण
(1) एक शॉर्ट हॉर्न :-
इसका मतलब है कि ट्रेन यार्ड में आ गई है और उसकी सफाई का समय है।
(2) दो शॉर्ट हॉर्न :-
अगर ट्रेन दो छोटी सीटियां देती है तो समझ जाइए कि वह चलने के लिए तैयार है।
(3) तीन शॉर्ट हॉर्न :-
यह एमरजैंसी में बजाया जाता है। इसका लोको ड्राइवर का कंट्रोल इंजन से टूट चुका है, और पीछे बैठे गार्ड को संदेश जाता है कि वह वैक्यूम ब्रेक लगाकर ट्रेन रोके।
(4) चार छोटे हॉर्न :-
इसका मतलब है कि ट्रेन खराबी है और इस कारण से उसके लिए आगे जाना सम्भव नहीं होगा।
(5) दो शॉर्ट और एक लम्बा हॉर्न :-
ये हॉर्न दो स्थितियों में लगाए जाते हैं- पहला तो जब किसी ने चेन खींची की हो या दूसरा जब गार्ड ने वैक्यूम ब्रेक लगाया हो।
(6) एक लम्बा हॉर्न :-
अगर कोई भी ट्रेन बिना रुके लम्बा हॉर्न देती है, तो इसका यह मतलब है कि वह उस स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
(7) दो बार रुक कर बजने वाला हॉर्न :-
ये हॉर्न रेलवे क्रॉसिंग के पास बजाया जाता है ताकि वहा के लोग जो रेलवे क्रॉस कर रहे है, वे सतर्क हो जाएं।
(8) दो लम्बा और एक छोटा हॉर्न :-
यह हॉर्न तब बजाया जाता है जब ट्रेन अपना ट्रैक बदलती है।
(9) छह बार छोटा हॉर्न :-
यह एक एमरजैंसी हॉर्न है और इसे किसी बड़े खतरे पर बजाया जाता है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us