इस द्वीप (island) 🏝️ तक नहीं पहुंच पाया कोरोना।

 इस गांव में नही पहुंच पाया कोरोना

Island

 साल 2019 में कोराना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया के लाखों लोगों की जिंदगियां लीं और करोड़ों लोग संक्रमण का शिकार हुए। इसके चक्कर में दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन लगा दिया। दौड़ती-भागती जिंदगी में ब्रेक लग गया लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी जगह रही जहां कोरोना अभी तक नहीं पहुंचा। वह जगह है सेंट हेलेना टापू

इस सेंट हेलेना टापू पर कोरोना का एक भी केस नहीं आया। सेंट हेलेना की  खास बात यह है कि यहां कोरोना के किसी भी नियम का पालन नहीं होता। लोग पहले की तरह आम जिंदगी जी रहे हैं । यहां न तो मास्क, न ही सोशल डिस्टैंसिंग की जरूरत है। कोरोना से सुरक्षा का ध्यान रखने की बात करें तो यहां के लोग समय-समय पर हाथ धोते रहते हैं और खांसते हुए मुंह को कोहनी से ढक लेते हैं। कोरोना के मामले जीरो होने की वजह से यहां टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है। 120 वर्ग किलोमीटर में फैले इस टापू ने समझदारी से महामारी को कंट्रोल कर लिया। जो भी पर्यटक यहां आते हैं वे कोरोना नीगेटिव रिपोर्ट और जाने से पहले भी नैगेटिव रिपोर्ट जमा करते हैं।


 

वीडियो दिखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status