झरने को पानी कहा से मिलता है क्या आप जानते है।
आखिर झरने को पानी कहा से मिलता है। यह सवाल हमारे मन में कभी न कभी आया ही होगा की यह पानी आता कहा से है। तो चलिए आज हम आपको बताते है
एक झरना अपना पानी बारिश से लेता है। जब वर्षा होती है। तो पानी जमीन पर रहता है। इसमें से कुछ या तो भाप बन कर उड़ जाता है या फिर पेड़ो की जड़े इसको सोख लेती हैं। बाकी का बचा हुआ पानी धरती सोख लेती है। धरती में यह पानी वहा तक जाता है। जहा तक चट्टाने इसे आने की अनुमति देती है। भूमि के नीचे एक ऐसा क्षेत्र भी होता है। जहा चट्टानों की वजह से पानी और नीचे नही जा पाता इसे ग्राउंड वाटर जोन के नाम से जाना जाता है। इस जमा पानी का ऊपर का हिस्सा वाटर टेबल कहलाता है । जब पानी को वहा से भूमि पर बने किसी प्राकृतिक छिद्र से निकलने का रास्ता मिल जाता है। तो यह बाहर निकल कर एक झरने की तरह बहने लगता है। कुछ झरने वर्ष भर वाटर जोन से पानी प्राप्त करते है। तो कुछ ऐसे भी है जो बरसातो के दिन में ही बहते है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us