12 वी के बाद आप कर सकते है ये Professional Courses।

 12 वी के बाद आप कर सकते है ये Professional Courses

 आज बड़ी संख्या मे युवा प्रोफेशनल कोर्स कर रहे है और इन कोर्स को करने के बाद अच्छी सैलरी वाली कमाई भी हो रही है। कई छात्र 12 वीं खत्म होने केबाद ग्रैजुएशन न करके कम समय में नौकरी करना चाहते हैं। आज के दौर में ऐसे छात्रों के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। पहले के समय में अधिकतर स्टूडैंट्स नौकरी के लिए किसी विषय में ग्रैजुएशन करते थे क्योंकि उस समय इतने विकल्प नहीं थे लेकिन आज के समय में स्टूडैंट्स प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स 12वीं के बाद होते हैं और ये डिग्री कोर्स की तरह लम्बे नहीं होते।

आइए जानते हैं वे 5 बैस्ट प्रोफेशनल कोर्स जो आप 12वीं के बाद कोई भी बड़ी आसानी से कर सकता हैं।


(1) फोटोग्राफी :-

Photography

  फोटोग्राफी आज के समय में काफी प्रसिद्ध करियर का विकल्प बन चुका है। इस कोर्स को 10वी या12वीं पास कोई भी विद्यार्थी किसी संस्थान से कर सकता है। आज फोटोग्राफी एक अच्छा करियर ऑप्शन ही नही है बल्कि इसमें नाम और पैसा भी अच्छा है।

फोटोग्राफी में कई तरह के डिप्लोमा कोर्सेज और सर्टिफिकेट कोर्स होते है। देश भर में कई निजी और सरकारी संस्थान फोटोग्राफी का कोर्स करवाते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप वैडिंग फोटोग्राफर,वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, फैशन फोटोग्राफर आदि बन सकते हैं। इतना ही नहीं इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं।


(2) ग्राफिक डिजाइनिंग :-

Graphics design

 ग्राफिक डिजाइनिंग आज के समय में काफी प्रसिद्ध कोर्स में से एक है और इस क्षेत्र में अच्छा करियर भी है। कई सरकारी और निजी संस्थान ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करवाते है जो की 1 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि के होते हैं। मीडिया हाऊस, पब्लिकेशन हाऊस, न्यूज चैनल, पत्र पत्रिकाओं, फिल्‍म या टैलीविजन इंडस्ट्री में ग्राफिक डिजाइनर के लिए नौकरी के अवसर होते हैं। साथ ही आप इस फील्ड में फ्री-लांस कर पैसे कमा सकते हैं।


(3) फैशन डिजाइनिंग :-

Faishon design

  आज के जमाने में फैशन हर किसी की लाइफ में बहुत महत्व रखता है। ग्राहक हर समय कुछ अलग अलग डिमांड करता रहता है। अगर आपमें कुछ क्रिएटिव हैं और कपड़ों में कुछ अलग डिजाइन कर सकते हैं तो फैशन डिजाइनिंग आपके लिए अच्छा करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बी.एससी.-फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स होते हैं।


(4) होटल मैनेजमैंट :-

Hotel management

  होटल मैनेजमैंट का क्षेत्र काफी बड़ा है। इस कोर्स को करने के बाद भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों (विदेशों) में जॉब की जा सकती है। 12वीं के बाद होटल मैनेजमैंट का कोर्स एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। कई सरकारी और निजी कॉलेज से ये कोर्स किया जा सकता है।


(5) ट्रैवल्स एंड टूरिज्म :-

Travels

 ट्रैवल्स एंड टूरिज्म एक बड़ी इंडस्ट्री है। टूरिज्म को आकर्षण और बढ़ावा देने के लिए इसमें काफी इंवेस्ट किया जा रहा है। इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाली नौकरी के बढ़िया सैलरी पैकेज से छात्र आकर्षित हो रहे हैं। अगर आपको ट्रैवल करने का शौक है तो ये कोर्स आपके लिए बैस्ट है। कई यूनिवर्सिटी इस विषय पर कोर्स आफर करती हैं। आप बी.ए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमैंट, बी.बी.ए. इन टूर एंड टैवल मैनेजमैंट, बी.ए. ऑनर्स इन टूर एंड ट्रैवल, बी.ए. इन टूरिज्म स्टडीस जैसे कोर्स कर सकते हैं।

इन कोर्स को करने के बाद आप किसी कम्पनी में जॉब कर सकते हैं, फ्री-लांस कर सकते हैं या खुद की एजैंसी भी शुरू कर सकते हैं। साथ ही आप ट्रैवल गाइड या ब्लॉगर बन सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status