इस शहर में हर घर के पास हवाई जहाज।
आज के समय में किसी के पास कार और बाइक होना सामान्य बात है लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां हर घर के पास एक हवाई जहाज है । यहां हर घर के बाहर आपको एक प्लेन खड़ा मिल जाएगा। इस शहर के लोग ऑफिस या काम पर जाने के लिए भी इनका ही उपयोग करते हैं। अमेरीकी राज्य फ्लोरिडा (florida) के शहर स्प्रूस क्रीक (spruce creek) में लगभग सभी के पास प्लेन है। यहां तक की सड़कों पर बोर्ड भी लगे हैं जो लोगों को बताते हैं कि इस एरिया में उड़ने वाले विमानों के लिए खतरा हो सकता है।
यहां की गलियों और लोगों के घरों के सामने बने हैंगर (hangar) में विमानों को देखा जा सकता है । हैंगर प्लेन खड़े करने के लिए बनाई गई एक जगह होती है । इस शहर की सड़कें भी काफी चौड़ी बनाई गई हैं ताकि पायलट (pilot) इसे एयरप्लेन रनवे के तौर पर इस्तेमाल कर सकें।
विडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us