Health insurance का चयन कैसे करे।

  हेल्थ इंश्योरेंस का चयन कैसे करे।

Health insurance

हैल्थ इंश्योरैंस, मुसीबत के समय में आपको और आपके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है इसलिए कुछ बातों को जेहन में रखना चाहिए।

जरूरत के अनुरूप पॉलिसी

सबसे पहले यह जानें कि आपको कितनी कीमत की हैल्थ इंश्योरैंस की आवश्यकता है । अगर आप गंभीर बीमारी के लिए इंश्योरेंस कवर लेने जा रहे हैं तो पहले जानकारी ले लें कि कौन-कौन सी बीमारियों का इंश्योरैंस होता है।

पॉलिसी कवर का चयन करना

स्पिलिटिंग पालिसी लाभदायक होती है । जहां तक कीमत की बात है परिवार के सबसे उम्रदराज सदस्य के लिए आप अलग से पॉलिसी ले सकते हैं सामान्यतः सभी इंश्योरैंस कम्पनियां पति-पत्नी और दो बच्चों को एक ही पॉलिसी में कवर करती है। वहीं कुछ पॉलिसियां आश्रित माता-पिता को भी कवर करती हैं।

कितनी हो पॉलिसी की सुरक्षा सीमा

पॉलिसी की कुल कवरेज कीमत का निर्धारण लोगों को संख्या जिनको आप पॉलिसी के माध्यम से कवर करना चाहते हैं आपको स्वास्थ्य सुरक्षा की गणना साथ ही वर्तमान में विभिन्न खोतों से मिलने वाले कवरेज को ध्यान में रख कर होती है। साथ ही आपको सैकेंडरी कवर की कीमत को भी समझना काफी जरूरी है।आपके लिए यह बेहद आवश्यक है कि परिवार के साथ वाली पॉलिसी के साथ इंडीविजुअल हैल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी खरीदें । ध्यान रखें कि आपके संस्थान द्वारा की जाने वाली हैल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी तभी तक मान्य होती है जब तक आप उस कम्पनी से जुड़े रहते हैं। कम्पनी छोड़ने के बाद टर्म बदल जाते हैं।

टी.पी.ए क्या है

सुनिश्चित कर लें कि जिस अस्पताल में आप उपचार कराने जा रहे हैं वह टी.पी.ए, ( थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर) के नेटवर्क में आता हो।


 

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status