समर वेकेशन में शौक के साथ पैसे भी कमाए
समर वेकेशन (गर्मी की छुट्टी) में स्टूडेंट अपने शौक तो पूरा करते ही है कुछ स्टूडेंट कमाई के साथ कुछ नया भी सिख है। आइए जानते है समर वेकेशन के लिए कुछ पार्ट टाइम जॉब्स के बारे मे।
(1) Freelance Writing :-
आपको आर्टिकल लिखना पसंद है और लोग आपके लेखन को पसंद करते है तो आप फ्रीलांस राइटिंग करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने घर में बैठकर आर्टिकल लिख सकते है और पैसा कमा सकते है यदि आप बहुत अच्छा लिखते है तो इससे आप पैसे के साथ फेमस भी हो जायेंगे।
(2) Photography :-
आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप वेडिंग , बर्थडे पार्टी, कॉरपोरेट पार्टी आदि फंक्शन में जाकर फोटोग्राफी कर सकते है और पैसे कमा सकते है इसके अलावा कई फोटो एजेंसियां तथा फोटो वेबसाइट अच्छे फोटोग्राफर की फोटो भी खरीदती है जब भी आपको फ्री टाइम मिले जब भी आपको फ्री टाइम मिले अपना फोटोग्राफी का शौक पूरा कीजिए और उसी से पैसे कमा सकते है ।
(3) Book Writing :-
अगर आपको किताबे लिखने का शौक है तो आप अपने पसंदीदा विषय पर किताब लिखे और अपने समर वेकेशन में पैसे और नाम दोनो कमाए इसी तरह अपना ब्लॉग लिखकर भी आप पैसे कमा सकते है आजकल ब्लॉगर्स किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होते यदि लोगो को आपकी लिखी बातें पसंद आती है तो आप इनफ्लुएंसर बन जाते है और फिर आपको नाम और पैसा दोनो मिलेगा ।
(4) Call Center :-
यदि आपकी भाषा अच्छी है खासकर अंग्रेजी तो आप कॉल सेंटर में आसानी से काम कर सकते है कॉल सेंटर में काम करके आपकी कम्युनिकेशन स्किल और अच्छी हो जायेगी जो भविष्य में आपके बहुत काम आयेगी साथ ही आपको कॉल सेंटर से अच्छे पैसे भी मिल जायेंगे।
(5) Youtuber :-
यूट्यूबर बनकर बहुत काम समय में बहुत सारे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको सिर्फ ये जानना जरूरी है की आप किस तरह के विडियोज यूट्यूब पर अपलोड करेंगे, जैसे कॉमेडी , बॉलीवुड, रेसिपी, मोटिवेशनल, पॉलिटिकल आदि। यदि आपके विडियोज लोगो को पसंद आते है तो बहुत जल्द आप यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते है।
(6) Swimming :-
आपको अच्छी स्विमिंग आती है तो आप समर वेकेशन में छोटे बच्चो को स्विमिंग सिखाकर अपना शौक भी पूरा कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है।
विडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us