डेंगू (Dengue) से बचने के उपाय ।

 डेंगू से बचने के उपाय 

Dengue

 डेंगू एक वायरल रोग है जो मच्छर के कटने से होती है। एक रिसर्च के मुताबिक डेंगू दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों को प्रभावित करने वाली एक आम बीमारी है। आंकड़ों के अनुसार भारत में 2019 में डेंगू के 67000 से अधिक मामले सामने आए थे आइए जाने डेंगू के लक्षण ,कारण और इसके बचाव के बारे में। 


क्या है डेंगू

डेंगू मच्छर से होने वाली बीमारी है। एडीज नामक मच्छर के कटने से यह फैलता है। ऐसा कहा जाता है की डेंगू के मच्छर ज्यादातर दिन के समय एक्टिव रहते है। जिसकी वजह से इसके दिन में काटने का खतरा अधिक रहता है। 


कारण

 डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसका संक्रमण फ्लेविविरीडे परिवार के वायरस सेरोटाइप डीईएनबी 1,2,3 और 4 के कारण होता है। यह वायरस 10 दिनो से अधिक जिंदा नहीं रहता है अगर इसका संक्रमण गंभीर रूप ले ले तो हैवी ब्लीडिंग, ब्लड प्रेशर में कमी होने लगती है इसके अलावा पीड़ित के रक्त में प्लेटलेट काउंट भी काम होने लगता है। कई बार व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। 

लक्षण

Dengue

 डेंगू हल्के और गंभीर दोनो तरह के हो सकते है। वही बच्चो में इसके लक्षण जल्दी समझ में नहीं आते।संक्रमित व्यक्ति में 4 से 7 दिन बाद इसके लक्षण दिखते है जो इस प्रकार है।

  • तेज बुखार 
  • सिर , शरीर की हड्डियां और मांसपेशियों में दर्द 
  • उल्टी और जी मचलाना
  • शरीर पर लाल चकते 
  • आंखो में दर्द

गंभीर मामले 

  • पेट में असहनीय दर्द
  • मसूड़ों और नाक से खून आना 
  • सांस लेने में परेशानी 
  • मसूड़ों ,नाक और शौच करते समय खून आना
  • लगातार उल्टी और खून आना 
  • थकान , बेचैनी और चिड़चिड़ापन


बचाव

 डेंगू के इलाज के लिए कोई वैक्सीन नही है । सावधानी ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है। इससे संक्रमित न हो इसके लिए जरूरी है की आप अपने आस पास सफाई रखें। कही भी पानी इकट्ठा होने न दे। पानी को ढककर रखें। कूलर का पानी बदलते रहे स्प्रे और क्रीम का इस्तेमाल करे। इससे बचाव के लिए रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें । आप चाहे तो मार्केट में मिल वाले लिक्विड और क्वाइल का इस्तेमाल कर सकते है । खान पान पर विशेष ध्यान दे । ऐसी जगहों पर जाने से बचे जहां इसके फैलने की आशंका ज्यादा हो। 



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status