मेट्रो ट्रेन (metro train) ऑपरेटर कैसे बने?

 मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर कैसे बने?

Metro train operator
ट्रेन ऑप्रेटर का पद केंद्र और राज्य सरकारों के अधीन विभिन्न मैट्रो रेल परियोजनाओं (जैसे दिल्ली मैट्रो रेल, मुंबई मैट्रो रेल, चेन्नई मैट्रो रेल) आदि में होता है। मैट्रो रेल में विभिन्न पदों पर अस्थायी / संविदा के आधार पर भर्ती की जाती है जिनमें से ट्रेन ऑप्रेटर का पद भी एक है। उसका कार्य होता है कि वह ट्रेन कंट्रोल सिस्टम के अनुसार ट्रेन को चलाए, आवश्यकतानुसार ट्रेन की छोटी-मोटी खराबियों को ठीक करे और किसी भी खराब स्थिति में ट्रेन का मैनुअल प्रचालन करे।


नियुक्ति के बाद ट्रेन ऑप्रेटर को स्टेशन कंट्रोलर के समान ही प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें ओरिएंटेशन, फर्स्ट एड, फायर फाइटिंग, सिक्योरिटी, स्टेशन मैनेजमैंट, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग, टैलीकॉम, ऑटोमैटिक फेयर कलैक्शन सिस्टम, ड्राइविंग स्किल्स, रूट लर्निंग / टैस्ट ट्रैक / स्टिम्युलेट ड्राइविंग, सामान्य नियम एवं प्रतिक्रियाओं, संचार कौशल और स्पोकन इंगलिश, कस्टमर ओरिएंटेशन एवं सॉफ्ट स्किल्स, फेल्योर मैनेजमैंट आपदा की तैयारी, आदि शामिल होते हैं।


जरूरी योग्यता

ट्रेन ऑप्रेटर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या स्नातक डिग्री हो। साथ ही किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं स्तर पर मैथमेटिक्स या फिजिक्स एक विषय के रूप में पढ़ी होना चाहिए। मैट्रो रेल सिग्नलिंग और रोलिंग स्टॉक ऑपरेशंस में लेटैस्ट टैक्नोलॉजी का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है।


आयु सीमा

ट्रेन ऑप्रेटर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो। हालांकि, कुछ संस्थानों में यदि संविदा के आधार पर नियुक्ति होती है। तो अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक भी होती है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाती है।


चयन प्रक्रिया

ट्रेन ऑप्रेटर के post पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर academic record , Written exam और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। हालांकि, vacancy के अनुरूप यदि कम संख्या में Application प्राप्त होते हैं या संविदा के आधार पर भर्ती की जाती है।


ट्रेन ऑप्रेटर का वेतन

ट्रेन ऑप्रेटर के पद पर आमतौर पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाती है और इसके लिए 14000- 26950 प्रति माह तक वेतन दिया जाता है।

वहीं, कुछ state government में वेतनमान संबंधित राज्य के समकक्ष स्तर पर निर्धारित सैलरी के अनुसार दिया जाता है जो कि राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।


नौकरी के अवसर तथा सम्भावनाएं

ट्रेन ऑप्रेटर का पद केंद्र और राज्य सरकार के अधीन विभिन्न मैट्रो रेल परियोजनाओं (जैसे दिल्ली मैट्रो रेल, मुंबई मैट्रो रेल, चेन्नई मैट्रो रेल) आदि में होने के कारण इस पद के लिए Vacancy समय-समय पर इन्हीं संस्थानों मे टाइम टेबल के अनुसार भर्ती निकलती रहती हैं।

इन सभी vacancy के बारे में भारत सरकार के Publishing Division से प्रकाशित होने वाले रोजगार न्यूजपेपर, दैनिक न्यूजपेपर एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status