कैसे बनाए 3D AI Image

कैसे बनाए 3D AI Image 

3D AI Image

आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि, 3D AI Image कैसे Create करे वो भी बिल्कुल फ्री में, तो चलिए जानते हैं।

अगर आप 3D Image बनाना चाहते हैं तो इस स्टेप को फॉलो करें।

3D AI Image
3D AI Image बनाने के लिए आप इस 👉 Image Creator लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर Microsoft के इस एप्लीकेशन 👉 Bing App को Install कर सकते हैं।

Bing Website
Link पर क्लिक करने के बाद आपको Microsoft का एक Account बनाना पड़ेगा। अगर आपके पास अकाउंट है तो Login कर ले।
अगर आप Microsoft में अकाउंट नहीं बनाते हैं या फिर Login नहीं करते हैं तो आप Image Download नहीं कर पाएंगे। इस बात का ध्यान रखें।

Bing Website
Main पेज पर आने के बाद आपको यहां पर यह खाली बॉक्स का ऑप्शन दिख जाएगा। आप ऊपर फोटो में देख सकते है इस खाली बॉक्स में आपको Prompt को Paste करना होगा और वह Prompt मैंने नीचे दिया हुआ है। आप एक-एक Prompt को Paste करके अलग-अलग तरह के AI Image को Create कर सकते हैं।

अलग-अलग तरह की AI Image Create करने के लिए आप इस Prompt को Copy करें। अगर Copy नहीं होता है, तो आप Screenshot ले सकते है।


Make Shree Ram 3D AI Image

Shree Ram 3D Image

अगर आप इस तरह के भगवान राम के Image को क्रिएट करना चाहते हैं तो आप इस Prompt को Copy करें और ऊपर दिए गए लिंक में वेबसाइट पर जाकर Paste करें। उसके बाद Create वाले बटन पर क्लिक करें और इतना करने के बाद आप AI द्वारा Create किया हुआ बहुत ही सुंदर इमेज देख सकते है।

Promot :- 
Generate a three-dimensional depiction portraying Lord Shree Ram returning to Ayodhya, adorned with a bow and arrow on his back. Enthusiastic crowds greet him with flowers, seeking blessings. In the foreground, a adult teenager named "Your Name" sits, clad in a saffron T-shirt, hands joined in prayer. Bold white letters on his back spell "Your Name," and the newly constructed Ram's Temple stands proudly in the background.

Note :- इस Prompt में आपको कुछ भी Change नहीं करना है। आपको सिर्फ यहां पर "Your Name" में आपको अपना नाम डालना है। इसके अलावा कोई भी Changes नहीं करना है।


Make Birthday 3D AI Image 

Birthday 3D Image

अगर आप इस तरह के Birthday वाले Image को क्रिएट करना चाहते हैं तो आप इस Prompt को Copy करें और ऊपर दिए गए लिंक में वेबसाइट पर जाकर Paste करें। उसके बाद Create वाले बटन पर क्लिक करें और इतना करने के बाद आप AI द्वारा Create किया हुआ बहुत ही सुंदर इमेज देख सकते है।

Prompt :-
3D illustration of a man sitting casually on front of a cake.The character must wear casual moder clothing such as jeans jackets and sneakers shoes. The background of the image is a party theme. Write "Your Name" on the birthday cake. Make sure the text is not misspelled. His age is "Age".


Note :- इस Prompt में आपको कुछ भी Change नहीं करना है। आपको सिर्फ यहां पर "Your Name" में आपको अपना नाम डालना है और "Age" में आपको अपना उम्र डालना है जैसे की, "28" इसके अलावा कोई भी Changes नहीं करना है।


Create 3D AI Name Images

3D AI Image

अगर आप इस तरह के Name वाले Image को क्रिएट करना चाहते हैं तो आप इस Prompt को Copy करें और ऊपर दिए गए लिंक में वेबसाइट पर जाकर Paste करें। उसके बाद Create वाले बटन पर क्लिक करें और इतना करने के बाद आप AI द्वारा Create किया हुआ बहुत ही सुंदर इमेज देख सकते है।

Prompt :- 
Create a 3D illusion for a profile picture where a 25 Year old cute boy in a white shirt Sitting casually on a Wingback chair. Wearing sneakers, he looks ahead. The background features " Your Name " in big and capital Orange neon light fonts on the dark grey wall. There should not be his shadow, and there are wings to make it appear as if he is an angel.


Note :- इस Prompt में आपको कुछ भी Change नहीं करना है। आपको सिर्फ यहां पर "Your Name" में आपको अपना नाम डालना है। इसके अलावा कोई भी Changes नहीं करना है।


इस आर्टिकल को पढ़कर आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा, तो आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमें कमेंट में जरूर बताएं।



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status