Aadhaar Card कैसे Download करें
Aadhaar Card को डाउनलोड कैसे करें
सबसे पहले Chrome को ओपन करें और Search Box में myaadhaar लिखकर सर्च करें आपके सामने ये वेबसाइट दिख जाएगी, आप इस पर क्लिक करें। इसके बाद अगला पेज ओपन होगा और यहां पर आपको Download Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है। अगर आपको डायरेक्ट जाना है तो आप इस 👉 Download Aadhaar पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते है।
Note :- 🔴 अगर Server Down (वेबसाईट ओपन न हो) रहे तब कुछ समय बाद try करें।
🔴 Aadhaar Card को डाउनलोड करने के लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक रहना जरूरी है।
अगले पेज पर आने के बाद यहां पर आपको अपना Aadhaar Number और Captcha डालकर Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना है। ओटीपी डालने के बाद आपको नीचे Verify & Download का बटन दिख जाएगा, आपको उसपर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका आधार कार्ड का PDF डाउनलोड हो जाएगा और यह Password Protected होता है। अगर आपको इस Pdf को ओपन करना है तो आपको कुछ इस तरह से Password डालना होगा। इसमें आपके नाम का 4 Latter (कैपिटल लेटर में) और आपका Birth of Year पासवर्ड रहेगा। आप नीचे देख सकते है।
Example: Your name is MANOJ KUMAR Your Year of Birth is 1980
Then your e-Aadhaar password is MANO1980
कुछ इस प्रकार से आप आधार कार्ड को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, तो आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us