ऐसे पता करें गैस सिलेंडर की Expiry Date
आज के समय में लगभग सभी लोगों के घर में आपको गैस सिलेंडर देखने को मिल जाएगा। ऐसे में गैस सिलेंडर रखने पर आपको कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती है, कि कोई दुर्घटना ना हो। ऐसे में आपको यह भी पता होना चाहिए, की गैस सिलेंडर आपका कब एक्सपायर होने वाला है। आप जो भी सिलेंडर इस्तेमाल कर रहे हैं वह कब एक्सपायर होगा, कब नहीं होगा, इसके बारे में भी आपको जानकारी रखना जरूरी है, तो चलिए जानते हैं कि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें?
गैस सिलेंडर की Expiry Date पता करने का आसान तरीका
जो भी गैस सिलेंडर आपके घर पर आता है उस गैस सिलेंडर पर कुछ ऐसे नंबर लिखे होते हैं। जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपका गैस सिलेंडर कब expire होगा। आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं कुछ इस प्रकार से आपको नंबर देखने को मिल जाएंगे।
सिलेंडर पर अगर आपको A, B, C, D लिखा हुआ दिखे, तो
A का मतलब 👉 जनवरी, फरवरी, मार्च
B का मतलब 👉 अप्रैल, मई, जून
C का मतलब 👉 जुलाई, अगस्त, सितंबर
D का मतलब 👉 अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर है।
वही पर इसके पीछे लिखे इन नंबर 27, 30, 32 का मतलब Year होता है।
इसे Example के तौर पर जानते है, अगर आपके गैस सिलेंडर पर D-26 लिखा हुआ दिखे तो इसमें D का मतलब Month और 26 का मतलब Year होता है। यानी कि यह सिलेंडर 2026 में (अक्टूबर-दिसंबर) के महीने में Expire होगा।
इस तरह से आप गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट पता कर सकते हैं, तो आपको जानकारी कैसी लगी। हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us