m- Indicator छोड़ो, Mumbai One चलाओ
मुंबई में रहते हो और यह App नहीं है आपके फोन में, तो आपके मुंबई में रहने का कोई फायदा नहीं। क्योंकि इस एप्लीकेशन के जरिए आप पूरे मुंबई में बिना जानकारी के भी घूम सकते हैं, चाहे वह कोई भी इलाका क्यों ना हो।
आज के आर्टिकल में हम जानेंने वाले हैं Mumbai One के बारे में, जो की m-Indicator App जैसा ही एक ऐप है जिसे गवर्नमेंट द्वारा लांच किया गया है। इस एप्लीकेशन के जरिए, आप मुंबई के किसी भी हिस्से में कहीं पर भी घूम सकते है। ट्रेवल कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन का इंटरफेस भी काफी ज्यादा आसान है। आईए जानते है इसमें कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं। इस App को इंस्टॉल करने के लिए Install Mumbai One पर क्लिक करें।
Quick Ticket
इस ऑप्शन में आपको कई तरह की Services देखने को मिलेगी जैसे की Metro, Mono Train, Local Train या Bus जैसी लोकल सुविधा इस ऑप्शन के जरिए ले सकते हैं। बस आपको जिस भी ट्रांसपोर्ट से जाना है उसपर क्लिक करके Route को सलेक्ट करना होगा।
Map से बुक करें टिकट
आप मैप पर क्लिक करके जिस भी रूट पर जाना चाहते हैं, उस रूट को जूम करके रूट पर क्लिक करके डेस्टिनेशन सेलेक्ट कर सकते हैं और आसानी से मैप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।
Plan Journey
अगर आपको मुंबई में किसी दिन घूमने का प्लान बनाना है कि आपको कहां पर जाना है और कैसे जाना है ? तो इस फीचर्स का उपयोग कर सकते है। आप Plan Journey पर क्लिक करके मैप के जरिए रूट को सेलेक्ट कर सकते हैं।
Nearby Station
यह भी फीचर्स काफी कमाल का है, अगर आप मुंबई में किसी ऐसी जगह पर है जहां पर आपको पता नहीं है कि मेट्रो स्टेशन कहां पर है, बस स्टेशन कहां पर है या फिर कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट किधर है तो आप Nearby Station पर क्लिक करके मैप के जरिए पता कर सकते हैं कि आपके आस पास कौन सा स्टेशन है। जिससे आप वहां पर आसानी से जा सकते हैं
City Guide
इस ऑप्शन में आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेस पहले से मिल जाएंगे, जो की फेमस है। आप उसपर क्लिक करके उस जगह पर जाने का Route देख सकते है।
अगर आप मुंबई जाने वाले है या फिर मुंबई में रह रहे हैं तो इस Mumbai One को जरूर Use करें क्योंकि यह आपकी यात्रा को काफी ज्यादा आसान कर देगी।







0 Comments
If you have any doubt then you can comment us