घर बैठे बदलें – आधार लिंक Mobile Number
आज के पोस्ट में हम जानेंगे आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को कैसे चेंज करें ? वह भी घर बैठे क्योंकि आधार कार्ड में किसी भी अपडेट के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता है। लेकिन नया अपडेट आने के बाद से अब आप ऑनलाइन भी यह काम कर सकते हैं।
अगर आप भी आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, तो चलिए जानते हैं यह काम ऑनलाइन कैसे होगा ?
Note:- आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर को Online तभी बदल सकते है जब आपके पास आधार से लिंक पुराना मोबाइल नंबर होगा, क्योंकि उसपर OTP आयेगा। हालांकि आप ऐप में दूसरे मोबाइल नंबर से भी login कर सकते हैं।
घर बैठे करें आधार अपडेट
- Play Store से Aadhaar App को इंस्टॉल कर ले।
- Next - Next करके Enter Aadhaar Number पर क्लिक करके आधार नंबर डाले।
- Continue पर क्लिक करके Term & Condition को चेक (✓) कर दे और Proceed पर क्लिक करें।
- Sim Card सिलेक्ट कर ले SMS Verification के लिए, उसके बाद Continue to Face Authentication पर क्लिक करें।
- Continue With this number पर क्लिक करें और Face Authentication पूरा करें।
- Face Authentication हो जाने के बाद 6 डिजिट का पिन सेट कर ले।
- नीचे से ऊपर की ओर Scroll करें, आपको Service के सेक्शन में My Aadhaar Update का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- Mobile Number Update पर क्लिक करके continue पर क्लिक करें।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर से आया OTP डाले और उसके बाद नया मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा। उसमें जो नंबर Add करना चाहते है वह डाले।
- उसके बाद ₹75 का पेमेंट कर दे, इतना करने के बाद आप request submit हो जाएगा। आपको कुछ दिन इंतजार करना है नंबर अपडेट होने पर आपको SMS से पता चल जाएगा।
इस तरह से आप आधार कार्ड के मोबाइल नंबर को घर बैठे बदल सकते हैं।



0 Comments
If you have any doubt then you can comment us