Aadhar card के PVC print के लिए कैसे apply करे।

आज आपको आधार कार्ड का print (PVC card) कैसे मंगाए इसके बारे में बताएंगे। 



  •  Old generation का आधार कार्ड पेपर का बना होने के कारण जल्दी खराब और फट जाता था। अगर हमें उसे सुरक्षित रखना है तो उसके लिए लेमिनेशन करना पड़ता था फिर भी ज्यादा टाइम तक नहीं चलता था ।
  •   कभी - कभी तो गुम /चोरी भी हो जाता है ,तब हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए UIDAI ने PVC आधार कार्ड को लॉन्च किया । यह एक स्मार्ट कार्ड के तरह ही दिखता है जो कि water proof है । 

(-->   E-aadhar card फ्री में डाउनलोड करे

Applying process :- 

    स्टेप (1):- 


Aadhar card pvc


1. आपको https://residentpvc.uidai.gov.in site पर जाकर पहले login करना पड़ेगा। Login करने के लिए आपके पास 3 ऑप्शन है ।

 (1) Aadhar number

 (2) Virtual ID 

(3) EID  

2. हम आधार नंबर से login करेंगे ,पहले आधार नंबर fill करेंगे,Captcha भी fill करेंगे। 

3. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर नहीं है या फिर आधार रजिस्टर मोबाईल नंबर आपके पास नहीं है तो भी आप इसका फायदा ले सकते है। 

4. आप नीचे दिए गए not registered mobile number को tick कीजिए उसके बाद आप अपना unregistered mobile number fill कर सकते है। Fill करने के बाद send otp पर क्लिक करिए। Otp न आने पर resend otp पर क्लिक कर सकते है। 


 स्टेप(2):- 


Pvc aadhar card


1. Login करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज show होगा। आधार कार्ड आपके डेटा को fetch कर लेगा। 
2. अब आप make payment के बटन पर क्लिक करेंगे । क्लिक करने के बाद आपको ये payment option दिखाई देंगे। 

(1) UPI 

(2) Debit Card

 (3) Credit Card 

(4) Internet Banking 

(5) Wallet 

इनमें से किसी भी एक payment option से payment करे। 


  स्टेप(3):- 



1. Payment complete होने के बाद आपको payment में Successful का status दिखाई देगा।आप receipt ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते है।

2. अगर payment fail होता है तो failure का status दिखाई देगा। आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि 72 घंटे के अंदर आपका पैसा आपके account में वापस आ जायेगा।

3. Payment success होने के बाद आपके receipt में CRN नंबर शो होगा, जो कि 28 digit का रहता है। इस नंबर से आप अपने status को track कर सकते है। आप आधार नंबर से भी चेक कर सकते है ।

4. आप Chech Status इस लिंक पर click करके status देख सकते है , CRN नंबर fill करके proceed पर क्लिक करे।

   

आपको PVC card पाने के लिए ₹50 pay करने होंगे ।


Post a Comment

2 Comments

If you have any doubt then you can comment us

DMCA.com Protection Status