बिना नेट लोकेशन भेजो! 😱 99% लोग नहीं जानते ये Trick

बिना नेट लोकेशन भेजो! 😱 99% लोग नहीं जानते ये Trick

Offline Location Share
Offline Location Sharing 

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि बिना इंटरनेट के किसी को लोकेशन कैसे शेयर करें? यह ट्रिक आपके लिए तब फायदेमंद साबित होती है जब आप किसी ऐसे इलाके में होते है, जो कोई पहाड़ी इलाका, जंगल जहां पर इंटरनेट नहीं चल रहा है या फिर इंटरनेट का प्रॉब्लम है, तो आप किसी को भी लोकेशन शेयर करके अपने पास बुला सकते है। जिससे कि वह आपको ढूंढते हुए आप तक आ जाएगा।

अगर आपको किसी को लोकेशन शेयर करना है तो आप इस स्टेप को फॉलो करें।


बिना नेट के शेयर करें लोकेशन

Compass
Compass (location)

बिना इंटरनेट के लोकेशन शेयर करने के लिए आपके पास Compass होना जरूरी है। हां वही कंपास 🧭 जिसे हम Navigation के लिए उपयोग करते है। इस लिंक DOWNLOAD पर क्लिक करके इंस्टॉल कर ले।

बिना इंटरनेट के इस ऐप को Open करें। इसके बाद आपको GPS को ऑन कर देना है और नीचे Latitude & Longitude दिखेगा, आपको इसे Copy कर लेना है।


Message Sharing
Send Message 

Message वाले App में जाकर आपको जिसे लोकेशन शेयर करना है उसके नंबर पर इस कोड ( 19.28539, 73.04512) को Enter कर दे और अपने जानने वाले को बता भी सकते है कि इस कोड को इस्तेमाल कैसे करें, लोकेशन जानने के लिए। अब मैसेज को Send कर दे।


Google Map
Google Map (share location)

अब Google Map को Open करें और सर्च वाले Tab में आपको कॉपी किए हुए कोड को Paste करना है और सर्च पर क्लिक करना है। इसके बाद गूगल मैप आपको वह Exact Location दिखाएगा, जहां पर आप होंगे।


इस Trick का Use आप बिना इंटरनेट के कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे Try कर सकते है। आपको यह ट्रिक कैसा लगा, कमेंट में जरूर बताएं।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status