New voter ID के लिए online apply कैसे करें।

 New Voter ID के लिए apply कैसे करें।

 आज के पोस्ट में नए वोटर id के लिए apply कैसे करें उसके बारे में हम आपको बताएंगे। वोटर ID बनाने के लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होगा आप फ्री में online नया Voter ID बना सकते है अगर आप किसी online center से  वोटर ID बनवाते हैं तब आपको 100 से 150 तक चार्ज लिया जाता है ।

अगर आपको इंटरनेट का ज्ञान है तब आप इसका फायदा ले सकते है वो भी बिना पैसा दिए हुए। 


New Voter ID के लिए apply कैसे करें। New Voter apply



  सबसे पहले आपको login करना होगा लॉगिन करने के लिए आपको  इस पेज पर Create an account का option दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे। अगर आपके पास पहले से ही पासवर्ड है तब आप direct login कर सकते है।



  यहां पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे mobile number और email ID  आपको जिससे भी लॉगिन करना है आप उससे लॉगिन करे। अगर आप ईमेल से लॉगिन करेंगे तब आपको आपके ईमेल पर एक लिंक मिलेगा आप वहा से password create कर सकते  है।

 पासवर्ड create होने के बाद आपको फिर से लॉगिन करना होगा ।आपको अपने profile detail में अपना नाम ,surname ,state और gender select करके save पर क्लिक करे।


 स्टेप(1):-



 Dashboard पर आपको न्यू वोटर रजिस्टर का icon दिखाई देगा।

आप New Voter Register पर क्लिक करे।

Let's Start button पर क्लिक करें

Applying for new Voter में आप Right निशान पर क्लिक करे।



Citizen in India इसमें आप yes i am Indian citizen पर क्लिक करे और save पर क्लिक करे।

  अगर आपने ईमेल से लॉगिन किया है तब next page पर आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे एक OTP आएगा आप उसे verify करे।



Date of Birth:- यहां पर आप अपना जन्म तिथि दर्ज करे।

Place of Birth:-  अपना जन्म स्थान यहां पर दर्ज करे।

Date of Birth Document:- यहां पर आपको ऐसा document select करना होगा जो यह बताता हो की यही आप कि date of birth है। जैसे कि aadhar card , pan card इत्यादि।

Age Decleration :- अगर आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा है आप पहली बार वोटर के लिए apply करते है तब आपको age Decleration form को fill करना होगा अगर आप 21 साल से कम है तब आपको इस फॉर्म की कोई जरूरत नहीं है। 

 आप age Decleration form को Download करे उसका प्रिंट निकाल कर फॉर्म को fill करके उसे अपलोड करे।

Upload your Document:- यहां पर आपने जो भी Document select किया है आप उसे Select file to upload button  पर क्लिक करके upload करे ध्यान रखें आपके file का size 2 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Save and Continue पर क्लिक करे।


स्टेप(2):-


अगले पेज पर आपको अपनी फोटो Upload Picture के button पर क्लिक करके upload करनी होगी जो कि 200 KB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Select gender:- अपना gender select करे।

Your name/surname:- आप अपना नाम और surname यहां पर दर्ज करे आपको नाम के नीचे हिंदी में भी आपका नाम दिखाई देगा आप उसे भी देख ले की हिंदी में आपका नाम सही है या नहीं अगर मात्रा में कोई गलती हो तब आप इसे सही करे।

Disability:- अगर आप handicap (अपंग) है तो आप नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करे और अगर आप handicap (अपंग) नहीं है तब आप No Disability पर tick करें।

Next Save & Continue पर क्लिक करें।


स्टेप (3):-


Enter Family Member  details :-

यहां पर आपको अपने किसी एक relative का नाम दर्ज करना होगा अगर voter ID number है तो आप ऊपर दर्ज करे। 

Relation Type:- इसमें आपको अपने रिलेशन के बारे में बताना होगा  कि आपने ऊपर जिसका भी नाम लिखा है वह आपका कौन है आप इसे सेलेक्ट कर ले।


स्टेप (4):-


Enter Current address:- आपका जो भी वर्तमान पता है आप इसे यहां select करे।

Enter your Constituency :- आप अपने state और District  का नाम select करे।

Assembly Constituency:- अपने निर्वाचन क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करे।


Select your Address proof :- इसमें आपको एक address proof Document देना होगा जिससे यह साबित हो की आप जिस जगह रहते है वह आपके बताए गए अनुसार सही address है। जैसे कि आधार कार्ड।

Upload your Document:- आपने ऊपर जो भी document select किया है आप उस document को Upload button पर क्लिक करके उसे अपलोड करे। File Size 2 MB तक रहना चाहिए।

Save and Continue पर क्लिक करे।

 

स्टेप(5):-


Decleration:- इसमें आपको बताना होगा कि आप जिस जगह पर है वहा पर आप कितने साल से रहते है। आप अपने अनुसार सेलेक्ट करे।

 General Decleration:- आप यहां पर  Place में अपने जगह का नाम और Name of the Applicant में अपना नाम दर्ज करे।

Save and Continue पर क्लिक करें।

अगले पेज पर आपको आपका fill किया हुए फॉर्म दिखाई  देगा आप देख लीजिए अगर सब कुछ बिल्कुल सही है तब आप submit करेंगे अगर आपको लगे कि आपने कोई गलती कि है तब आप edit form पर क्लिक करके फॉर्म में edit कर सकते है।

Submit पर क्लिक करें।

Submit करने के बाद आपको एक acknowledgement  number मिलेगा आप उसे copy कर ले यह नंबर आपके email पर भी आएगा आप वहा से भी देख सकते हैं।इस नंबर से आप अपने वोटर आईडी को track कर सकते है।



Dashboard  में आपको track voter ID नाम का icon दिखाई देगा आप वहा से अपने वोटर आईडी को track कर सकते है या इस Track status link पर क्लिक करके भी आप देख सकते है।


इस तरह आप अपने status को देख सकते है इसे पूरा होने में 1 से 2 महीने का टाइम लग सकता है।



 




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status