Digilocker क्या है और इसका उपयोग कैसे करें।

 Digilocker क्या है और इसका उपयोग कैसे करें।

DigiLocker kya hai and iska use kaise kare

आईए जाने digilocker क्या है 


सूचना :- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना जरूरी है,क्युकी लॉगिन करते वक्त आपको ओटीपी की जरूरत होती है जो कि आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ही आता है।

  आपके पास दस्तावेज तो होंगे ही और आप उन दस्तावेज का उपयोग करते ही होंगे इन्हीं दस्तावेज से किसी व्यक्ति को पता चलता है कि आप जो भी बोल रहे है वह सही है। मान लीजिए आप के पास आधार कार्ड , पेन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि अगर आप कई भी यात्रा करते है या फिर अपनी गाड़ी से कहीं जाते है तब आपको अपने सभी दस्तावेज को रखना पड़ता है अगर ये दस्तावेज आपके पास जरूरत पड़ने पर न हो तो आपको फाइन भरना पड़ सकता है।

ये दस्तावेज physical होने के कारण carry करने में हम कभी जल्दी-जल्दी में भूल जाते है या कहीं गुम हो जाने के कारण काफी परेशानी होती है।

इन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर सरकार ने Digilocker ऐप को लॉन्च किया इस ऐप से आप अपने सारे दस्तावेज को अपने मोबाइल में रख सकते है और जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर सकते है यह पूरी तरह से वैध है क्योंकि सरकार ने खुद ही ट्वीट करके इसके बारे में बताया है। 


Digilocker में अकाउंट कैसे बनाए

सबसे पहले आपको Playstore से  DigiLocker नाम का application download करे।



Open करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा आप नीचे अकाउंट वाले tab पर क्लिक करे।



 आपको sign in और create account ये दो ऑप्शन दिखाई देगा आप create account पर क्लिक करे।


अब आपको registration form का पेज दिखाई देगा।

Full name:- अपना पूरा नाम जैसा आधार कार्ड में लिखा है वैसा ही लिखिए।

Date of Birth :- आधार कार्ड का जन्म तिथि दर्ज करे।

मोबाइल नंबर दर्ज करे जो आधार कार्ड से लिंक हो

Security pin :- अपने अनुसार कोई 6 अंक का नंबर दर्ज करे जो आपको हमेशा याद रहे जब भी आप लॉगिन करेंगे इसी पिन से आपको लॉगिन करना होगा।

Email Id :- आपके पास जो भी ईमेल है उसे दर्ज करे।

Aadhar number :- अपना आधार नंबर दर्ज करे

 सारी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद submit पर click करे।


  अब आपको लॉगिन करना है आपके सामने दो ऑप्शन है।

(1) mobile/aadhar card

(2) username :- जब आप registration form में जानकारी दर्ज करेंगे तब आपको username create का ऑप्शन दिखाई देगा वहा से आप username जैसे कि amirpatil

इस तरह से create कर सकते है लॉगिन के समय इसका उपयोग करके आप लॉगिन कर सकते है अगर username याद न रहे तब आप आधार कार्ड नंबर का उपयोग कर सकते है।

अपना आधार नंबर और security pin डालकर sign in पर click करे एक OTP आएगा उसे भरकर sign in करे।


  जब आप लॉगिन हो जाएंगे तब आपको इस तरह पेज दिखाई देगा आप issue Document में जाकर देख सकते है कि आपने कौन से डॉक्यूमेंट issue किए हैै।


 आपके द्वारा जितने भी डॉक्यूमेंट issue होंगे वो सब इसी फोल्डर में मिलेंगे।


Document issue कैसे करे

 आपको जो भी डॉक्यूमेंट issue करना आपको उसपर क्लिक करना होगा उसके बाद उस डॉक्यूमेंट का नंबर दर्ज करके proceed करे आपका डॉक्यूमेंट issue हो जाएगा।

उदाहरण , जैसे कि आपको आधार कार्ड issue करना है तब आपको आधार कार्ड के ऑप्शन पर जाना होगा वहा पर आपको आधार नंबर और नाम सही सही दर्ज करके proceed करना होगा आपका डॉक्यूमेंट issue हो जाएगा आप ऐसे और भी डॉक्यूमेंट issue कर सकते है।







Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status