सही करियर का चुनाव करने और उसमें सफलता के लिए जरूरी बाते।
क्या आप अपने लिए सही करियर का चुनाव करने को लेकर चिंतित हैं ? क्या आप जानने चाहते हैं कि कौन सा career आपके लिए उचित है? करियर जीवन में एक ऐसा महत्वपूर्ण विषय है, जिसका सही चुनाव करना बहुत ही जरूरी है। सही करियर मार्गदर्शन से ही आप अपनी इच्छा अनुसार career के बारे में जान सकते हैं और यह भी जान सकते हैं कि क्या वह business या career आपके लिए सही है या नहीं।
यदि आप भी अपना करियर शुरू करने वाले हैं तो पहले इन बातों पर विचार करना आवश्यक है ,
(1) कौन सा करियर या व्यवसाय आपके लिए सही है।
(2) करियर को शुरू करने के लिए रास्ते क्या है।
(3) क्या वह करियर आपके पूर्णतया अनुकूल भी है या नहीं।
जैसे ही आपसे ऊपर दिए गए प्रश्न पूछे जाएंगे, आप जरूर सोचने लगेंगे कि कौन-से career या business से आपको ज्यादा पैसे या लाभ मिलेंगे। पर लोग यह नहीं सोचते की उस career या business से जुड़ने या अपनाने के बाद वे कैसे उस career के माध्यम से सफल हो सकते हैं और सही लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।
अधिकतर व्यक्ति अपना करियर चुनने से पहले इन 3 चीजों को भूल जाते हैं-
(1) किसी भी career को चुनने के बाद होने वाली घटनाओं को।
(2) करियर के दौरान होने वाली मुश्किलें।
(3) खुद से पूछना कि आखिर वह करियर किस कारण से आपके लिए सही है।
करियर चुनने और उसमें सफलता पाने के लिए सही मार्गदर्शन प्रात्करता और कुछ महत्वपूर्ण बातों को अमल में लाना बहुत ही जरूरी है।
1. अपने career को ज्यादा जानें और उत्साह के
साथ आगे बढ़ें :-
प्रमुख बात यह कि करियर को चुनते समय आप कितने खुश हैं। करियर वही सही है जो दिल को सुकून दे। आपको वही करियर अनुकूल रहेगा जिसके विषय में आपको जानकारी है और जिस क्षेत्र में आपको ज्यादा ज्ञान है। जबरदस्ती या मजबूरी में चुने हुए career से कभी भी सफलता नहीं मिलती। ऐसे चुनाव से मात्र मानसिक तनाव और जीवन बर्बाद होता है क्योंकि ऐसे लोगों को न तो उस विषय में जानकारी होती है और न ही वे उचित तरीके से उस काम को कर सकते हैं।
2. दूसरों की मदद लें :-
किसी भी प्रकार की मुश्किल में शिक्षित (पढ़े लिखे लोग) और बड़े लोगों से पूछने में खुद को छोटा न समझें। जितना हो सके, अपने शिक्षक, परिवार के लोगों से या दोस्तो की मदद लें। अपने career के विषय में आप जितना ज्ञान बटोरेंगे या लेंगे, उतनी ही सफलता आपका career आपको प्रदान करेगा।
3. एक उद्यमी (entrepreneur) व्यक्ति बनें :-
अगर आप कोई नौकरी (जॉब) कर रहें हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है, परन्तु उस नौकरी को पूरे जीवन भर के लिए न अपनाएं। एक उद्यमी (entrepreneur) बनें और दूसरों के लिए काम करना बंद करे।
4. करियर के लिए रिस्क लेना चाहिए:-
अपने करियर को सफल बनाने के लिए छोटा-मोटा जोखिम या रिस्क लेना कोई बड़ी बात नहीं। सही समय का इंतजार करना बेकार है क्योंकि जीवन में सफलता वही प्राप्त करते हैं, जिन्हें हर समय सफलता प्राप्त करने की भूख रहती है। सफलता हर कदम पर मौजूद है, बस हमारी ओर से कुछ करना ही बाकी रहता है।
5. सफलता के लिए अपने मन पर भरोसा रखें :-
अगर कोई मुश्किल हो और कुछ समझ में न आए तो धैर्य और शांत मन से काम लें, हल जरूर निकलेगा। जब कभी भी life में सफलता के रास्ते पर मुश्किलों का सामना करना पड़े तो जान लीजिए कि आप सही रास्ते पर हैं। वैसे तो तर्क आपके निर्णय लेने में बहुत ही मददगार है परन्तु दिमाग से उचित रूप से सोचने समझने पर आपको संतुलित रूप से अपनी मुश्किलों का समाधान या उत्तर मिलेगा और career में उन्नति दिलाएगा।
6.अपना एक अच्छा नैटवर्क बनाएं :-
आज के इस युग (जमाने) में सफलता का मूल मन्त्र है अपना एक नेटवर्क बनाना। नैटवर्क का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों में अपनी पहचान कायम कर सकते हैं। लोग अगर आपके बारे में जानेंगे और पहचानेंगे तो वह आपके व्यवसाय या career से जुड़ी हुई बातों को भी जानेंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों से नेटवर्क बनाने से आपके व्यापार में भी जल्द से जल्द मुनाफा होगा। यह कुछ इस प्रकार से है कि जितने कस्टमर, उतनी ही उत्पादों की बिक्री और व्यापार में मुनाफा।
7. सोशल मीडिया से जुड़ें :-
अगर आप आज के समय में सोशल मीडिया से नहीं जुड़े हैं तो जान लीजिए कि आप दुनिया के हाल-चाल से रूबरू नहीं हैं। अगर आगे बढ़ना है तो आज ही सभी सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट्स पर अपना और अपने व्यवसाय का डाटा अपलोड करें। सोशल मीडिया पर आप अपने मित्रों से जुड़ सकते हैं, अपने करियर या व्यवसाय से जुड़ी बातों को भी समझ सकते हैं तथा नैटवर्क भी क्रिएट कर सकते हैं। ये कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको अपने करियर को सफल बनाने में जरूर मदद करेंगी।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us