वकालत (advocacy) में अपना career कैसे बनाए ?

 वकालत में अपना career कैसे बनाए ?

Advocate

  यदि आप किसी भी प्रकार के अन्याय को देख विचलित होते हैं; यदि आपको चिंता होती है कि पड़ोस में एक व्यक्ति जो मोल-भाव कर रहा है, उसे उचित भाव नहीं मिल रहा है एवं यदि आप एक नागरिक की हैसियत से अपने मूल अधिकारों के प्रति सजग हैं तो आपको चाहिए वह जो एक विधि व्यवसायी चाहता है।

  यदि आप एक करियर के रूप में विधि को चुनते हैं तो आप एक वकील, सोलिसिटर, अधिवक्ता, विधि विशेषज्ञ एवं अंततोगत्वा एक न्यायाधीश बन सकते हैं। एक वकील होने के नाते सिर्फ बहस करना या तर्क-वितर्क करना ही कार्य नहीं है। आपको निरन्तर अध्ययन करना तथा अपने आपको दुनिया की नवीनतम घटनाओं से अद्यतन रखना होता है । एक सोलिसिटर के रूप में आपको क्लाइंट के साथ को-ऑर्डिनेट करना व कागजी कार्रवाई करनी होती है, जबकि एक अधिवक्ता के रूप में आपको मामला माननीय न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करना होता है। एक विधि विशेषज्ञ के रूप में आप कार्पोरेट फर्म के लिए कार्य करेंगे तथा फर्म के रूप में कार्रवाई करेंगे। इन गतिविधियों के अतिरिक्त आप कार्पोरेट या वैयक्तिक, तकनीकी कानून पर सलाह, कार्पोरेट विलयन एवं अभिग्रहण, कानून का अनुपालन इत्यादि के लिए पक्षकारों के बीच उत्तमकार्य भी करेंगे।

  आप वास्तविक संपदा, बीमा, कराधान, संविदा इत्यादि के कार्यों को देखेंगे। आपके पास देश ही नहीं विदेशों में भी मौकों की कमी नहीं है।उदाहरण के लिए करिश्मा वोरा एक भारतीय वकील हैं जिन्होंने इंगलैंड में काफी नाम कमाया है।


आवश्यक गुण

 सफल अधिवक्ता में अच्छी वार्तालाप कला, अच्छे तर्क, विशलेषणात्मक सोच, एकाग्रता, धैर्य, अभिरक्षण, आत्मविश्वास, अच्छी संप्रेषण दक्षता, अच्छी आवाज ,कूटनीति एवं विवेकशीलता, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय विषयों के बारे में जागरूकता एवं पढ़ने की आदत होनी चाहिए।


किस तरह बन सकते हैं वकील

Law book

पहला मार्ग

  किसी भी विषय में 10+2 करने के बाद आप बी.ए.एल.एल.बी. या बी.एस.सी. एल.एल.बी. कर सकते हैं । तत्पश्चात आप मास्टर ऑफ एल.एल.एम. कर सकते हैं । यह विकल्प 5 वर्ष की अवधि का हो सकता है।


दूसरा मार्ग

  किसी भी विषय में 10+2 करने के बाद आप किसी भी विषय में स्नातक करने के बाद 3 वर्ष की अवधि का एल.एल.बी. कोर्स कर सकते हैं।


रोजगार के अवसर

  आप किसी सोलिसिटर फर्म कार्पोरेट विधि/दंड प्रक्रिय/आयकर कानून/ वास्तविक संपदा कानून एवं विधि के अन्य विशिष्ट क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए कार्य कर सकते हैं। आपको सबसे पहले किसी वरिष्ठ वकील के अधीन कनिष्ठ वकील के रूप में प्रैक्टिस करनी होगी, बाद में एक कार्पोरेट या आपराधिक प्रक्रिया में स्वतंत्र वकील के रूप में कम्पनी के विधि एवं सचिवीय विभाग, सरकारी न्यायिक सेवा जैसे-केंद्रीय सरकार विधि सेवा एवं राज्य सरकार विधि सेवा,सूचना सेवाएं जैसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो आदि में कार्य कर सकते हैं।

  सोलिसिटर के रूप में कार्य करने के लिए आप सोलिसिटर की परीक्षा दे सकते हैं। कानून की डिग्री पूरी होने एवं बार काऊंसिल से प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद आप एडवोकेट के रूप में कार्य कर सकते हैं। आप रक्षा सेवाओं, जैसे आर्मी लॉ केडर्स, प्रबंधन परामर्श फर्म्स, कार्पोरेट लेखा परीक्षण फर्म, नोटरी के रूप में कार्य कर सकते हैं। नोटरी अर्थात पब्लिक ऑफिसर जो कि राज्य सरकार द्वारा प्रलेखन, प्रमाणन एवं विभिन्न प्रकार के विलेख तथा प्रपत्रों के सत्यापन के लिए लोक अधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाते हैं।

  आप पत्रकारिता में भी जा सकते हैं जहां आप विधि संबंधित विषयों पर समाचार पत्रों में तथा विधि पत्रिकाओं में एवं विधि पुस्तकों और आवधिक पत्रिकाओं में प्रकाशन हेतु लिख सकते हैं। आप संपादकोय सहायक के रूप में प्रकाशकों के साथ कार्य कर सकते हैं जिससे जरूरी अनुभव प्राप्त हो सकेगा। अध्यापन संस्थानों को भी वकीलों को आवश्यकता होती है आप संकाय सदस्य के रूप में या अनुसंधान सहायक के रूप में काम कर सकते हैं।


 


 

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status