अपने गैजेट्स की साफ सफाई कैसे करे आईए जाने।
कई बार लैपटॉप, कम्प्यूटर या फिर स्मार्टफोन की ठीक तरह से सफाई न होने की वजह से समस्या आने लगती है। उस डिवाइस का सिस्टम गर्म हो जाता है और परफॉर्मेंस भी प्रभावित होती है। जब हम कोई नई डिवाइस खरीदते हैं तो शुरूआत में उसका काफी ख्याल रखते हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद उसकी देखभाल के प्रति लापरवाह हो जाते हैं।
(1) लैपटॉप-डैस्कटॉप की सफाई कैसे करे आईए जाने।
लैपटॉप का कीबोर्ड हो या फिर डैस्कटॉप का, ठीक से सफाई न हो तो इनमें धूलकण जम जाते हैं । कीबोर्ड की सफाई करने के दौरान सबसे पहले लैपटॉप-डैस्कटॉप को ऑफ कर दें। ईयर बड में दो बूंद अल्कोहल डाल कर उससे हल्के हाथ से सफाई कर सकते हैं। कभी भी क्लीनर को सीधे गैजेट्स पर न डालें।
जब आप क्लीनर से लैपटॉप की सफाई करें तो कपड़ा, रूई या ईयरबड का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्कीन पर क्लीनर का गलत असर नहीं होगा। स्क्रीन की सफाई के लिए लिक्विड सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके लिए बाजार में क्लीनर मिल जाएंगे। लैपटॉप की स्क्रीन की सफाई के लिए माइक्रो फाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें।
लैपटॉप की बैटरी में अगर धूल जम जाए तो सिस्टम के गर्म होने का खतरा रहता है इसलिए इनकी 1 या 2 महीने में सफाई करते रहना चाहिए। इसके लिए गैस डस्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसका उपयोग इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस की सफाई के लिए होता है। कभी भी गीले कपड़े से पोंछने की कोशिश न करें। अगर किसी वजह से लैपटॉप पर स्क्रैच पड़ जाता है तो आप सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्के हाथ से सैंडपेपर घिसने से स्क्रैच हल्के हो जाएंगे। इसका इस्तेमाल मैटल फ्रेम वाले लैपटॉप पर ही करें। साथ ही,कभी भी किसी पार्ट को धोएं नहीं। कई बार इसके हैडफोन जैक में या फिर यू.एस.बी. पोर्ट में धूल जम जाती है जिसकी वजह से वह ठीक से काम नहीं करता। हैडफोन जैक या यू.एस.बी. पोर्ट को टुथपिक से साफ किया जा सकता है। टुथपिक के सिरे में थोड़ी-सी रूई लगाकर जमी हुई गंदगी को साफ कर सकते हैं। इसके लिए क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
(2) स्मार्टफोन व टैबलेट की साफ सफाई कैसे करे
स्मार्टफोन और टैबलेट की स्क्रीन को साफ करने के लिए माइक्रो फाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। यह सॉफ्ट होता है और इससे स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं पड़ते। इसमें साधारण कपड़े के मुकाबले काफी मुलायम रेशे होते हैं। कपड़ों को स्क्रोन के ऊपर गोल-गोल घुमाकर साफ करें। सफाई के दौरान स्क्रीन पर प्रेशर न डाले। वैसे स्क्रीन की सफाई के लिए बाजार में कई तरह के लिक्विड भी मिलते हैं। सफाई के दौरान डिवाइस को स्विच ऑफ कर दें। कई बार धूल स्मार्टफोन के हैडफोन व चार्जिग प्वाइंट में जमा हो जाती है। आप इसे टूथपिक की मदद से हटा सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि इस दौरान कोई हिस्सा टूट कर अंदर न रह जाए।
(3) माऊस की सफाई कैसे करे।
माऊस की सफाई के लिए ' डस्ट ब्लोअर' का इस्तेमाल करना सही रहता है । माऊस सही से नहीं चले तो उसे पलट कर उसके ट्रैक बॉल की सफाई भी की जा सकती है। कुछ इन तरीकों से आप अपने डिवाइस को देखभाल कर सकते है।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us