सबसे बड़े मुंह वाली यह महिला कमाती है,लाखो रुपए।
हर इंसान में एक खास हुनर होता है जो उसे दूसरों से अलग बनाता है लेकिन जरूरत होती है तो बस अपने अंदर उसे पहचान कर बाहर लाने की। दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं जिनके अजीबो गरीब टैलेंट को हर कोई हैरान रह जाता है।
सामंथा रामस्डेल भी ऐसी ही एक महिला है जो अपने अनोखे टैलेंट के बूते सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी है। अमरीकी शहर स्टैमफोर्ड में रहने वाली 30 वर्षीय सामंथा अपने मुंह की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है । उसका दावा है कि वह दुनिया की सबसे बड़े मुंह वाली महिला है। सामंथा अपने मुंह फाड़ने के टैलेंट से खूब कमाई भी कर रही है। आप सुनकर हैरान रह जाएंगे कि उसे मुंह फाड़ने के एक वीडियो के बदले में 11 लाख रुपए मिलते हैं। सामंथा ने बताया कि उसे गाने और अभिनय का बहुत शौक था। अपने टैलेंट को लोगों तक के लिए टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए थे लेकिन कुछ दिनों बाद उसने देखा कि लोग उसकी एक्टिंग और सिंगिंग से ज्यादा उसके मुंह के साइज को लेकर बातें कर रहे हैं । इसके बाद वह मुंह फाड़कर कॉमेडी वीडियो बनाने लगी और इन वीडियो को लोग खूब पसंद भी करने लगे।
सामंथा ने बताया कि कोरोना की वजह से लॉकडाऊन में उसे 7 लाख 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स मिले। अब वह मुंह फाड़कर खूब रुपए कमा रही है । वैसे सामंथा स्टेमफोर्ड शहर में सेल्स रिप्रजैंटेटिव है।
विडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us