Free में ले सकते हैं इंस्टाग्राम का Blue Tick
आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि फ्री में इंस्टाग्राम का ब्लू टिक कैसे ले यानी कि कैसे अप्लाई करें तो चलिए जानते हैं।
इंस्टाग्राम के Blue Tick के लिए कैसे अप्लाई करें
सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करना है और App ओपन करने के बाद आपको Instagram के सेटिंग में जाना है यहां पर आने के बाद आपको Scroll करके नीचे आना है और आपको Account type and tools का यह ऑप्शन दिख जाएगा, आप इस पर क्लिक करें।
इस पेज पर आने के बाद आपको Request Verification का यह ऑप्शन दिख जाएगा। आप इस पर क्लिक करें और इसके बाद एक पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपना नाम और डॉक्यूमेंट्स और कंट्री का नाम डालकर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इसके बाद आपको दो से तीन हफ्ते तक Wait करना है और अगर आपका सारा डिटेल सही पाया जाता है तो आपको फ्री में Blue Tick दे दिया जाएगा। अगर आप इसके eligibal नहीं पाए जाते हैं तो आपको Reason भी बताया जाएगा कि आप इसके एलिजिबल क्यों नहीं है।
कुछ इस प्रकार से आप फ्री में Blue Tick ले सकते हैं। तो आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us