इस व्यक्ति ने हाथियों (elephant) के नाम कर दी करोड़ों की संपत्ति।

हाथियों के नाम लिख दी करोड़ों की सम्पत्ति

Elephant

 बिहार राज्य के पटना के पास दानापुर के जानीपुर क्षेत्र में रहने वाले अख्तर इमाम को लोग हाथी काका के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने अपने बेटे को जमीन-जायदाद और सम्पत्ति से बेदखल कर दिया और अपनी सारी सम्पत्ति अपने दो हाथियों (Elephant) के नाम लिख दी। अपने बेंटे को बेदखल किए महीनों बीत चुके हैं लेकिन अख्तर खुद को अकेला या बेसहारा महसूस नहीं करते। इसकी वजह है बेटे से ज्यादा हाथियों पर यकीन। उनके हाथियों में से एक हाथी का नाम रानी तो दूसरे हाथी का मोती है। उनका सुबह से लेकर रात तक का वक्‍त इन्हीं हाथियों के साथ बीतता है। उन्होंने अपनी जायदाद-संपत्ति की रजिस्ट्री दो हिस्सों में की है। एक हिस्सा उनकी पत्नी (Wife) का तो दूसरा उन दो हाथियों का है।


 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉




 


 


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status