पतझड़ (autumn) में आखिर कुछ पेड़ अपने पत्ते क्यों खो देते हैं।
पतझड़ में हमारा बगीचा पत्तों से भर जाता है। पतझड़ में वृक्ष अपने पत्ते क्यों गिराते हैं? ये वृक्ष अपने पत्ते इसीलिए गिराते हैं ताकि सर्दियों के मौसम में ठंड से बचे रहें। सर्दियों में वृक्षों को काफी मात्रा में पानी लेना पड़ता है और भूमि काफी ठंडी हो जाती है। साधारण परिस्थितियों में पौधे काफी ज्यादा मात्रा में पानी बर्बाद करते हैं। पत्तों द्वारा पानी रस से लिया जाता है तथा बाद में हवा को दे दिया जाता है। मगर वृक्ष जानते हैं कि जब सर्दियों में पानी की पहले ही कमी रहती है तो उन्हें इस दौरान पानी को खोना नहीं चाहिए। इस तरह पानी को सर्दियों मे बर्बाद होने से बचाने के लिए वे पतझड़ के दौरान अपने पत्ते गिराते हैं।
पतझड़ में पत्तों का अलग रंग क्यों होता है?
इससे पहले कि वृक्ष अपने पत्ते गिराएं, वे क्लोरोफिल वापस लेते हैं जिसके कारण पत्ते हरे होते हैं। जब क्लोरोफिल वहां नहीं रहती तो पीले, लाल तथा नारंगी रंगद्रव्य पत्तों को अन्य रंग देते हैं।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👉👉👉👉
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us