डर्मेटोलॉजिस्ट में करियर कैसे बनाए।
त्वचा तथा उसके रोगों से संबंध रखने वाली मैडीसिन की शाखा को डर्मेटोलॉजी कहा जाता है। इसके तहत त्वचा, बाल, नाखून, म्यूकस संबंधी रोगों को करने के लिए मेडीकल तथा सर्जीकल उपायों एव विधियों का प्रयोग किया जाता है। झाइयों से लेकर त्वचा संबंधी वंशानुगत विकारों के अलावा त्वचा कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी का उपचार भी डर्मेंटोलॉजिस्ट ही करते हैं।
योग्यता (Qualification)
जो छात्र इस क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए 11वीं तथा 12वीं कक्षा में बायोलॉजी, फिजिक्स एवं कैमिस्ट्री विषयों सहित विज्ञान का अध्ययन करना लाजिमी है। 12वीं कक्षा पास करने के उपरांत उन्हें M.B.B.S डिग्री प्राप्त करनी होगी।
इसके बाद उनके पास निम्न विकल्प होंगे-
First option: तीन वर्षीय MD in डर्मेटोलॉजी, वेनेरियोलॉजी एंड लैप्रसी अथवा 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इन डर्मेटोलॉजी, वेनेरियोलॉजी एंड लैप्रसी
Second option: हाऊस जॉब ( बतौर प्रशिक्षु डॉक्टर काम करना) करें, साथ ही नैशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन का प्राइमरी एग्जाम पास करने के बाद 3 वर्षीय नैशनल बोर्ड ऑफ मैडीकल एग्जामिनेशन्स (डी.एन.बी.) डिग्री इन डर्मेटोलॉजी पूरी करें।
Third option : हाऊस जॉब करें तथा डर्मेंटोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद 2 वर्षीय डी.एन.बी. प्रोग्राम पूरा करें।
कौशल (skills)
डर्मेटोलॉजिस्ट को सौंदर्य की समझ के साथ ही रोगियों को समझाने के लिए काऊंसलिंग में भी माहिर होना चाहिए। सर्जरी करने वाले डर्मेटोलॉजिस्ट को अपने कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बेहद एक्टिव होना पड़ता है। इस पेशे में उच्च स्तर के धैर्य की आवश्यकता होती है तथा अपने रोगियों के साथ नम्र एवं सुहृदय व्यवहार करने में भी उन्हें समर्थ होना चाहिए।
परीश्रमिक (Salary)
सरकारी अस्पतालों में नियुक्त एम.डी. इन डर्मेटोलॉजी हर महीने 50 से 60 हजार रुपए तक कमाते हैं। किसी Institute में बतौर प्रोफेसर या डिपार्टमैंट हैड नियुक्त डर्मेटोलॉजिस्ट हर महीने 1.5 लाख रुपए तक प्राप्त करते हैं। Private क्षेत्र में काम करने वाले डर्मेटोलॉजिस्ट्स की income अस्पताल,उनके पद तथा कार्य के स्तर एवं उनके अनुभव पर निर्भर करती है। आमतौर पर यह 25 हजार रुपए हर महीने से अधिक होती है।
प्रमुख संस्थान (premier institute)
(1) ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल साइंसेज (एम्स), नई दिल्ली।
www.aiims.edu
(2) मौलाना आजाद मैडीकल कॉलेज, नई दिल्ली।
www.mame.ac.in
(3) पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़।
www.pgimer.ic.in
(4) बेंगलूर कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट।
www.bmeri.org
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us