Free में Use करें Chat GPT का प्रीमियम वर्जन।

 Free में इस्तेमाल करें Chat GPT का प्रीमियम वर्जन।

Chat GPT

आज की पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि Chat GPT का प्रीमियम वर्जन Free में कैसे इस्तेमाल करें तो चलिए जानते हैं।

क्या है Chat GPT

अगर आप नहीं जानते कि Chat GPT क्या है तो मैं आपको बता दूं कि चैट जीपीटी यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है। जिसमे आप किसी भी Question का Answer पता कर सकते हैं। यह एक तरह का चैटबोट है, जो AI के जरिए काम करता है। Chat GPT का इस्तेमाल करके आप किसी भी सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड में पता कर सकते हैं।

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें।

अगर आपको Chat GPT का इस्तेमाल करना है तो आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर इसका App डाउनलोड कर सकते हैं और वहां से Account बनाने के बाद आप Chat GPT के फ्री प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि यहां पर आपको Premium प्लान (GPT-4) भी देखने को मिलता है और अगर आप प्रीमियम प्लान लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे।

फ्री में इस्तेमाल करें Chat GPT का प्रीमियम वर्जन

Microsoft Edge

Chat GPT का प्रीमियम प्लान इस्तेमाल करने के लिए आपको Play Store से Microsoft Edge नाम के इस App को install करना होगा।

Install करने के बाद आप इसे Open करें यहां पर आपसे कई सारे Permission मांगे जाएंगे। आप उसे Accept कर ले।

App Open हो जाने के बाद आप देखेंगे App के नीचे तो आपको एक Symbol जैसा एक ऑप्शन दिखेगा। उस पर आप क्लिक करें और क्लिक करने के बाद आपका एक चैट का ऑप्शन खुलेगा। आप चैट में ऊपर की तरफ देखेंगे तो आपको GPT- 4 का एक ऑप्शन दिख जाएगा। आप इस ऑप्शन को On कर दे।

अब आप Chat GPT के प्रीमियम प्लान (GPT- 4) का इस्तेमाल कर पाएंगे। आप इसमें किसी भी सवाल का जवाब पता कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री है।

अगर आप यही काम Chat GPT के जरिए करते हैं तो इसके लिए आपको प्रीमियम प्लान लेना पड़ेगा। लेकिन आप इस App की मदद से (GPT- 4) का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। 

तो आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं।

🔴 Download Chat GPT App

🔴 Go to Chat GPT Website

🔴 Download Microsoft Edge App



Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status