SBI के सारे काम अब करें WhatsApp से

 SBI के सारे काम अब करें WhatsApp से

SBI WhatsApp Banking

आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि SBI का WhatsApp Banking कैसे इस्तेमाल करें तो चलिए जानते हैं।

अगर आप SBI के कस्टमर है, तो ऐसे में आप अपने सारे काम बैंक के जरिए करते होंगे या फिर SBI के YONO App से करते होंगे तो अब आपको इन App का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। अब आप सारे काम व्हाट्सएप को जरिए भी कर सकते हैं, तो चलिए इसे डिटेल में जानते हैं।

सबसे पहले आपको अपने मैसेज बॉक्स को Open करना है और यहां पर WAREG Account No. टाइप करके +917208933148 पर SMS भेज दें। Example :- WAREG 123456789 

यह मैसेज आप आपने Registered Mobile Number से करें इतना करने से आपका व्हाट्सएप बैंकिंग Activate हो जाएगा।

अब आपको अपना व्हाट्सएप Open करना है और इस नंबर को 9022690226 अपने व्हाट्सएप में Add करना है।


WhatsApp Banking

व्हाट्सएप पर इस नंबर को ऐड करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से यह SBI का चैट बॉक्स दिख जाएगा तो आप इसे ओपन कर ले और यहां पर आप Hi लिखकर send करे।


WhatsApp Banking

यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। जैसे कि Get Balance, Get Mini Statement, Search Nearest Branch, Debit Card आप इन ऑप्शन का व्हाट्सएप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुछ इस तरीके से आप व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने SBI के सारे काम व्हाट्सएप के जरिए कर सकते हैं। तो आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status