Whatsapp में ऑटो डाउनलोड फीचर्स को कैसे बंद करें ?

Whatsapp में ऑटो डाउनलोड फीचर्स को कैसे बंद करें ?

Whatsapp tips

 आज के समय में व्हाट्सएप का सब लोग उपयोग करते हैं लेकिन व्हाट्सएप में कुछ ऐसी Settings होती है, जो लोगों को काफी परेशान करती है उन्ही प्रोब्लम में से एक है Auto Download Features 

व्हाट्सएप में जब भी आप इंटरनेट On करते हैं तो आपके व्हाट्सएप में कोई भी फोटो वीडियो ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाता है और आपको समझ में नहीं आता की यह कैसे होता है। आज के पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि इसे बंद कैसे करें, तो चलिए जानते हैं।


 इस स्टेप को फॉलो करें


Whatsapp Tips

🔵 सबसे पहले व्हाट्सएप को Open करें।

🔵 Right Side में ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें।

🔵 Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

🔵 इसके बाद Storage and Data वाले ऑप्शन पर जाएं।

🔵 नीचे आपको Media auto-download का ऑप्शन दिखाई देगा।

🔵 यहां आपको When using mobile data वाले ऑप्शन में जाना है और आपको Photos, Audio, Videos and Documents को Uncheck ✅ करके OK पर क्लिक कर दे।

🔵 अब आपके व्हाट्सएट में कोई भी फोटो या वीडियो अपने आप डाउनलोड नही होगा, जब तक आप उसे डाउनलोड नही करते।


आज के आर्टिकल में आपको सीखने को मिला की व्हाट्सएप में auto download features को बंद कैसे करें, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट में जरूर बताएं।












Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status